कानपुर देहात: जिले में गुरूवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक नाबालिग घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. गायब नाबालिग अपने परिवार के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करती थी. कोरोना के चलते अपने परिवार के साथ गांव आई हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. नाबालिग छात्रा की तलाश तेजी से शुरू कर दी गई है. नाबालिग की तलाश के लिए फॉरेंसिक, स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.
सुबह गायब मिली नाबालिग
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के मजरा कछवाहनपुरवा का है. यहां गांव के वीरेंद्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई. गायब नाबालिग छात्रा खुशी रात्रि में अपने छोटे भाई के साथ सोई हुई थी. सुबह वह घर पर नहीं मिली. खुशी के रात में पहने कपड़े घर के बाहर पड़े मिले हैं. परिजनों की सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक, सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस के साथ पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुचे हैं.
कानपुर से लॉकडाउन के बाद गांव आई थी नाबालिग
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है. वहीं दूसरी ओर सभी टीमों को गायब नाबालिग छात्रा खुशी की तलाश में लगा दिया गया है. दरअसल वीरेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ कानपुर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वीरेन्द्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी भी उसके साथ रहकर कानपुर में ही पढ़ाई करती थी. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते वीरेन्द्र अपने परिवार के साथ गांव आ गया था.