कानपुर देहात: पुलिस ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय जहर खुरानी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों के पास से लूटे गए आभूषणों और नगदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है.
कई जनपदों में देते थे घटना को अंजाम
मामला जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र का है. यहां पर पुलिस ने आज गोगूमऊ रेलवे क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार अंतर्जनपदीय जहर खुरानी गिरोह के चार बड़े सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों के पास से 25 हजार रुपये और लूटे गए लाखों के आभूषणों को भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से नशीली दवा क्लोनाजेपाम की टेबलेट बरामद किया है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने कानपुर देहात सहित कई पड़ोसी जनपदों में घटना को अंजाम देते हुए लोगों के साथ लूटपाट की है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नकदी, आभूषण और कार बरामद
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने कानपुर देहात में गजनेर और भोगनीपुर थाना क्षेत्र में तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. साथ ही पड़ोसी जनपद कानपुर और औरेया के अलावा कई जनपदों में भी घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह पहले तो नशीली दवा क्लोनाजेपाम खिलाकर बेहोश कर देते थे. इनके पास से फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, 2 फोन, लाखों के आभूषण और 25 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.