ETV Bharat / state

कानपुर देहात: राम मंदिर के निर्माण के लिए रामचंद्र ने पूरे जिस्म पर बोए ज्वार

कानपुर देहात में चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए रामचंद्र ने अपने पूरे जिस्म पर ज्वार बोए हुए हैं और नौ दिन निर्जला व्रत रखा है. रामचंद्र ने ऐसा इसलिए किया ताकि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए.

पूरे जिस्म पर बोए जवारे
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 9:07 PM IST

कानपुर देहात : चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए रामचंद्र नाम के भक्त ने अनोखे ढंग से व्रत रखा है. रामचंद्र ने अपने पूरे जिस्म पर ज्वार रखे हुए हैं और नौ दिन निर्जला व्रत रखा है. ऐसा रामचंद्र ने इसलिए किया ताकि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए.

पूरे जिस्म पर बोए ज्वारे

यही नहीं, जो भी रामचंद्र के बारे में सुन रहा है वो उन्हें देखने आ रहा है. अब आलम यह है कि दूर-दूर से भक्तगण रामचंद्र को देखने आने लगे हैं. रामचंद्र की आस्था कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के झिझक कस्बे का है. वहीं, दूर दूर से आए लोगों और ढोलक की थाप पर नाचती महिलाएं ने यहां एक दरबार लगा लिया है.

गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा सियासी चर्चा का विषय भी बना हुआ है. जहां एक ओर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो वही लोग इसपर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. अब देखना यह है कि इस मुद्दे पर क्या हल निकलता है.

कानपुर देहात : चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए रामचंद्र नाम के भक्त ने अनोखे ढंग से व्रत रखा है. रामचंद्र ने अपने पूरे जिस्म पर ज्वार रखे हुए हैं और नौ दिन निर्जला व्रत रखा है. ऐसा रामचंद्र ने इसलिए किया ताकि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए.

पूरे जिस्म पर बोए ज्वारे

यही नहीं, जो भी रामचंद्र के बारे में सुन रहा है वो उन्हें देखने आ रहा है. अब आलम यह है कि दूर-दूर से भक्तगण रामचंद्र को देखने आने लगे हैं. रामचंद्र की आस्था कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के झिझक कस्बे का है. वहीं, दूर दूर से आए लोगों और ढोलक की थाप पर नाचती महिलाएं ने यहां एक दरबार लगा लिया है.

गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा सियासी चर्चा का विषय भी बना हुआ है. जहां एक ओर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो वही लोग इसपर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. अब देखना यह है कि इस मुद्दे पर क्या हल निकलता है.

Intro:Date- 8- 4-2019

Center- Akbarpur kanpur Dehat

Reporter- Himanshu Sharma

नोट- ETV bharat एब व L U- SMART से KND Astha नाम की 3 फाईले भेजी जा चुकी है ।

एंकर - नवरात्र के पावन महीने में अक्सर भारत देश के अलग अलग हिस्सों से आस्था की तस्बीरे आती आप ने देखी होगी कोई व्रत रखता है तो कोई पैदल पहाड़ियों की चोटी पर चढ़ता है क्योंकि एक बार नवरात्र में माता रानी के दर्शन हो जाये लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में मंगलपुर क्षेत्र के झिझक में तस्बीरे कुछ अलग ही देखने को मिली मा के एक भक्त ने अपने पूरे जिस्म पर जवारे बोलिये है और नो दिन तक निर्जल बिना खाये पिये आसान लगा लिया है ऐसा इस लिए की आयोध्या में राम जन्म भूमि पर रामलला का मन्दिर बन जाये इस अनोखी भक्ति को देखते हुए आज रामचंद्र कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है......

KND Astha 02 PTC Himanshu Sharma


Body:वी0ओ0- ये तस्बीरे है कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के झिझक कस्बे की जो कि कहते है न जैसा नाम वैसा काम जी हां हम बात कर रहे है राम चन्द्र की जिनके सर पर भगवान राम की भक्ति ऐसी चढ़ी की वो रामलला के मन्दिर के निर्माण को लेकर नो दिन तक अनोखे ढंग से माता रानी को मनाने के लिए ब्रत रख्खा है और जो भी रामचंद्र की इस भक्ति के बारे में सुन रहा है लोग दूर दूर से आकर देख रहे है कोई तासे बजा रहा है तो कोई झिका तो कोई ढोलक तो कोई इसकदर भक्ति में डूबे है कि जमकर लोग राम चन्द्र की इस श्रद्धा को देखते हुए लोग नाच गा रहे है ,,, रामचंद्र की माने तो कोर्ट कचेहरी का चक्कर खत्म हो और भगवान राम का मन्दिर बन जाये और पशुओं की हत्या बन्द हो आज के समय मे लोग अपनो के लिए भी नही सोचते लेकिन रामचंद्र की इस आस्था को देखते हुए आज राम चन्द्र कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

वाईट- रामचंद्र ( भक्त)


Conclusion:वी0ओ0-दूर दूर से आते लोग ढोलक की थाप पर नाचती महिलाये दर्शल ये दरबार लगाया है कानपुर देहात के रामचंद्र ने यहा के लोगो की माने तो आज राम चन्द्र अगर नवरात्र में महीने में अनोखे ढंग से व्रत है तो उसकी अहम वजह यहा है कि राम जन्म भूमि पर भगवान राम जी का मन्दिर बन जाये और कोर्ट कचेहरी का चक्कर खत्म हो जाये अब देखने वाली बात यहा होगी क्या जिस पर मुद्दे पर सियासत रोटियां सेकती चली आ रही है क्या ऐसी जगह रामचंद्र जैसे भक्त की फरियाद मा सुनेगी की नही....

वाईट- आया हुआ भक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.