कानपुर देहात : चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए रामचंद्र नाम के भक्त ने अनोखे ढंग से व्रत रखा है. रामचंद्र ने अपने पूरे जिस्म पर ज्वार रखे हुए हैं और नौ दिन निर्जला व्रत रखा है. ऐसा रामचंद्र ने इसलिए किया ताकि आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए.
यही नहीं, जो भी रामचंद्र के बारे में सुन रहा है वो उन्हें देखने आ रहा है. अब आलम यह है कि दूर-दूर से भक्तगण रामचंद्र को देखने आने लगे हैं. रामचंद्र की आस्था कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के झिझक कस्बे का है. वहीं, दूर दूर से आए लोगों और ढोलक की थाप पर नाचती महिलाएं ने यहां एक दरबार लगा लिया है.
गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा सियासी चर्चा का विषय भी बना हुआ है. जहां एक ओर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो वही लोग इसपर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. अब देखना यह है कि इस मुद्दे पर क्या हल निकलता है.