कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दबंग होमगार्ड चौकी इंचार्ज बन लोगों से रौंब गांठकर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जबरन वसूली कर रहा है. दबंग होमगार्ड से परेशान एक पीड़ित का कहना है कि वाहन पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज जबरन पैसा मांग रहा है. साथ ही फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए रूपयों की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी की पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है. जांच के बाद होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
- ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की रनिया चौकी का है.
- देवेंद्र दुबे नाम का एक दबंग होमगार्ड लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और उनसे वसूली करता है.
- सड़क हादसे के मामले में होमगार्ड ने एक व्यक्ति के वाहन को फर्जी तरीके से मुकदमा लिख लिया है और समझौते का दबाव बनाकर पैसे की मांग कर रहा है.
- दबंग होमगार्ड पीड़ित व्यक्ति को कई बार फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए पैसे की मांग कर रहा हैं.
- 23 फरवरी को रनियां चौकी क्षेत्र के रायपुर चौराहे के पास एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
- चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया था.
- इसके चलते होमगार्ड ने 1 अप्रैल को पीड़ित के खिलाफ एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया.
होमगार्ड मेरे घर आया और अपने आपको चौकी इंचार्ज रनियां बताया और कहा कि आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज है जबकि मेरी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. इसके बाद देवेंद्र दुबे हमसे पैसे की डिमांड करने लगा था. इसके बाद जब रनियां चौकी जाकर पता किया तो पता चला कि देवेंद्र दुबे चौकी इंचार्ज नहीं बल्कि एक होमगार्ड है जो लगभग 15 सालों से चौकी रनियां में ड्यूटी कर रहा है.
सुरेश चंद्र मिश्रा, पीड़ित