ETV Bharat / state

दबंग होमगार्ड से परेशान व्यक्ति आलाधिकारियों से लगा रहा न्याय की गुहार - दबंग होमगार्ड ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दबंग होमगार्ड लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर उनसे वसूली करता है. पीड़ित व्यक्ति आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है.

दबंग होमगार्ड लोगों से कर रहा जबरन वसूली
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:34 PM IST

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दबंग होमगार्ड चौकी इंचार्ज बन लोगों से रौंब गांठकर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जबरन वसूली कर रहा है. दबंग होमगार्ड से परेशान एक पीड़ित का कहना है कि वाहन पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज जबरन पैसा मांग रहा है. साथ ही फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए रूपयों की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी की पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है. जांच के बाद होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

दबंग होमगार्ड लोगों से कर रहा जबरन वसूली


क्या है पूरा मामला

  • ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की रनिया चौकी का है.
  • देवेंद्र दुबे नाम का एक दबंग होमगार्ड लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और उनसे वसूली करता है.
  • सड़क हादसे के मामले में होमगार्ड ने एक व्यक्ति के वाहन को फर्जी तरीके से मुकदमा लिख लिया है और समझौते का दबाव बनाकर पैसे की मांग कर रहा है.
  • दबंग होमगार्ड पीड़ित व्यक्ति को कई बार फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए पैसे की मांग कर रहा हैं.
  • 23 फरवरी को रनियां चौकी क्षेत्र के रायपुर चौराहे के पास एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
  • चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया था.
  • इसके चलते होमगार्ड ने 1 अप्रैल को पीड़ित के खिलाफ एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया.

होमगार्ड मेरे घर आया और अपने आपको चौकी इंचार्ज रनियां बताया और कहा कि आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज है जबकि मेरी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. इसके बाद देवेंद्र दुबे हमसे पैसे की डिमांड करने लगा था. इसके बाद जब रनियां चौकी जाकर पता किया तो पता चला कि देवेंद्र दुबे चौकी इंचार्ज नहीं बल्कि एक होमगार्ड है जो लगभग 15 सालों से चौकी रनियां में ड्यूटी कर रहा है.

सुरेश चंद्र मिश्रा, पीड़ित

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दबंग होमगार्ड चौकी इंचार्ज बन लोगों से रौंब गांठकर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जबरन वसूली कर रहा है. दबंग होमगार्ड से परेशान एक पीड़ित का कहना है कि वाहन पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज जबरन पैसा मांग रहा है. साथ ही फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए रूपयों की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी की पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है. जांच के बाद होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

दबंग होमगार्ड लोगों से कर रहा जबरन वसूली


क्या है पूरा मामला

  • ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की रनिया चौकी का है.
  • देवेंद्र दुबे नाम का एक दबंग होमगार्ड लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और उनसे वसूली करता है.
  • सड़क हादसे के मामले में होमगार्ड ने एक व्यक्ति के वाहन को फर्जी तरीके से मुकदमा लिख लिया है और समझौते का दबाव बनाकर पैसे की मांग कर रहा है.
  • दबंग होमगार्ड पीड़ित व्यक्ति को कई बार फोन पर और घर जाकर धमकाते हुए पैसे की मांग कर रहा हैं.
  • 23 फरवरी को रनियां चौकी क्षेत्र के रायपुर चौराहे के पास एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
  • चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया था.
  • इसके चलते होमगार्ड ने 1 अप्रैल को पीड़ित के खिलाफ एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया.

होमगार्ड मेरे घर आया और अपने आपको चौकी इंचार्ज रनियां बताया और कहा कि आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज है जबकि मेरी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. इसके बाद देवेंद्र दुबे हमसे पैसे की डिमांड करने लगा था. इसके बाद जब रनियां चौकी जाकर पता किया तो पता चला कि देवेंद्र दुबे चौकी इंचार्ज नहीं बल्कि एक होमगार्ड है जो लगभग 15 सालों से चौकी रनियां में ड्यूटी कर रहा है.

सुरेश चंद्र मिश्रा, पीड़ित

Intro:एंकर -उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक ऐसा मामला सामने आया है...जिसमे एक होमगार्ड चौकी इंचार्ज बन लोगो पर मुकदमे की धमकी दिया करता है...दरअसल चौकी में तैनात एक दबंग होमगार्ड चौकी इंचार्ज बन लोगों से रौंब गांठकर फर्जी मुकदमे में फसाकर जमकर वसूली करने को लेकर एक पीड़ित ने आरोप लगाया है । इसका खुलासा तो तब हुआ जब एक पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगाते हुए.. पुलिस आलाधिकारियों के दर पर पंहुचा । साथ ही जिले के पुलिस अधिकारियों से होमगार्ड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की । मामला संज्ञान में आते ही आला अधिकारियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश जारी करते हुए..... कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित को दिया। वही दबंग होमगार्ड इतना शातिर है... कि अपने फेसबुक प्रोफाइल में यूपी पुलिस लिखकर लोगो को भ्रमित कर दहशत पैदा किये है.... Body:वी0ओ0- ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की रनिया चौकी का । जहां देवेंद्र दुबे नाम का एक होमगार्ड अपने आप को चौकी प्रभारी रनिया बता लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और उनसे वसूली करने का आरोप सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक सड़क हादसे के मामले में होमगार्ड देवेन्द्र दुबे ने एक व्यक्ति के वाहन को फर्जी तरीके से दिखाकर मुकदमा लिखाते हुए उस पर समझौते का दबाव बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। यही नहीं होमगार्ड देवेन्द्र दुबे अपने आपको रनिया चौकी इंचार्ज बताते हुए पीड़ित व्यक्ति को कई बार फोन पर और घर जा कर धमकाते हुए पैसे की मांग कर रहा हैं। दरअसल 23 फरवरी को रनियां चौकी क्षेत्र के रायपुर चौराहे के पास एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.. और चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया था.. जिसके बाद होमगार्ड देवेंद्र दुबे ने तानाबाना बुना और 1 अप्रैल को पीड़ित के खिलाफ एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करा दिया । पीड़ित को तो तब पता चला जब देवेंद्र दुबे नाम का होमगार्ड घर आया और अपने आपको चौकी इंचार्ज रनियां बताया और कहा कि आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है... आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज है... जबकि मेरी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट नही हुआ है.... पीड़ित ने बताया की इसके बाद देवेंद्र दुबे हमसे पैसे की डिमांड करने लगा था... इसके बाद जब पीड़ित ने रनियां चौकी जाकर पता किया तो पता चला कि देवेंद्र दुबे चौकी इंचार्ज नही बल्कि एक होमगार्ड है.... जो लगभग 15 सालो से चौकी रनियां में ड्यूटी कर रहा है... ड्यूटी न होने के बाद भी क्षेत्र में रहकर दलाली काम करता है... क्षेत्र में कोई घटना हो या दुर्घटना हर मामलो में उसका हस्तक्षेप रहता है... और फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर लोगो का उत्पीड़न करता है... और लोगो से मोटी रकम वसूलता है... बहुत से भोले भाले लोग इसका शिकार हो चुके है.. कई बार इसकी शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उसके हौसले बुलंद है... उसके इस खेल में रनियां चौकी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है... आज पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुँच जनपद के एसपी को अपने साथ हुई घटना के बारे में आपबीती सुनाई और दबंग होमगार्ड के प्रकोप से बचाने को न्याय की गुहार लगाई.....

बाइट - सुरेश चंद्र मिश्रा (पीड़ित )Conclusion:वी0ओ0_ तो वही पर कानपुर देहात के पुलिस के आलाधिकारी की माने तो पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है.... जाँच के बाद होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है /

बाइट - अनूप कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )

Date -27_09_2019
Center - Kanpur Dehat
Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.