कानपुर देहात: जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात जानी थी. शादी वाले घर पर रिश्तेदार मौजूद थे. बारात जाने की तैयारियां सभी लोग कर रहे थे. दरवाजे के बाहर दूल्हे के दोस्त बाराती के रूप में इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अचानक घर के बाहर पुलिस आ धमकी. पुलिस के साथ एक लड़की भी आई. यह सब देख अभी कोई कुछ नहीं समझ पा रहा था. घर में मौजूद रिश्तेदारों के साथ-साथ पड़ोसी इकट्ठा होने लगे. तब तक पता चला कि जो लड़की पुलिस के साथ आई है, वो दूल्हे राजा की प्रेमिका है. जिसके बाद घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा पुलिस की मौजूदगी में चलता रहा. अंत में पुलिस दूल्हे को थाने ले आई.
दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत साल 2015 में फेसबुक के जरिए लड़की राधा और दूल्हा बने युवक मानवेन्द्र की दोस्ती से शुरू हुई थी. राधा ने बताया कि पहले मानवेन्द्र नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. जिसके बाद 16 अप्रैल 2018 को कानपुर के रावतपुर गांव में दोनों ने शादी कर ली. लड़की का कहना है कि वह कानपुर नगर की रहने वाली है. शादी होने के बाद दोनों साथ नहीं रहते थे. उसका कहना था कि वे दोनों WhatsApp और फोन पर ही बात किया करते थे.
राधा नाम की लड़की ने बताया कि मानवेन्द्र यादव सीआरपीएफ कॉंस्टेबल के पद पर श्रीनगर में तैनात है. जब भी मानवेन्द्र घर आता था, तब जरूर मुझसे मिलने कानपुर आता था. लेकिन कुछ महीनों से मानवेन्द्र ने फोन पर बात करना बंद कर दिया था. जब इसका कारण पता किया तो पता चला कि मानवेन्द्र पुखरायां क्षेत्र में दूसरी शादी कर रहा है. जिससे दहेज में उसे 15 लाख रुपए मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पेप्सिको ने बिना नोटिस दिए ही 63 मजदूरों से कहा- खिसको
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि अगर दूल्हा आरोपी है तो वह दोनों तरफ से सजा का हकदार है. एक तो दूसरी शादी करने को लेकर तो वहीं दूसरी तरफ एक लड़की के पिता के अरमानों को धोखे में रखने के आरोप में. फिलहाल अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि अभी तक कि लड़के ने प्रेमिका युवती से शादी कर रखी है और वो अपनी नौकरी के रौब में लड़की को धोखा देने जा रहा था. फिलहाल अभी युवक मंगलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में है. इस पूरे मामले में उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी.