कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्नन पर रविवार को पूरे भारत समेत कानपुर देहात में भी सफल जनता कर्फ्यू देखने को मिल रहा है. पूरे देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सहयोग दे रहे हैं. हर तरफ भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. जनपद कानपुर देहात में लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर स्वयं को घरों में कैद कर लिया है.
वहीं लोगों की समस्याओं और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रशासन भी सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है. जिले में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की कमान स्वयं जिलाधिकारी ने संभाली.
जनता कर्फ्यू का दिखा असर
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से 22 मार्च को भीड़भाड़ को खत्म करने व घरों में रहने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. पीएम ने सभी से सुरक्षित रहने की भी अपील की थी, जिसके बाद रविवार को कानपुर देहात में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. पूरा जनपद लॉक डाउन है, नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य मार्गो और संपर्क मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है, बाजार सहित सभी दुकानें बंद हैं. लोग अपने घरों में ही अपने आप को कैद किये हुए हैं.
लोग इस भयानक वायरस से लड़ने के प्रधानमंत्री की मुहिम के साथ दिख रहे हैं. वहीं कानपुर क्षेत्र का सबसे व्यस्तम टोल प्लाजा आज जनता कर्फ्यू के दौरान खाली दिखा. वाहनों के आवागमन की संख्या न के बराबर दिखी. टोल प्लाजा प्रबंधन ने टोल कर्मचारियों और लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए संसाधनों का इंतजाम किया है.
अब इसे कोरोना वायरस का भय समझा जाए या फिर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन का असर या सभी की एक राय होना यानी कर्फ्यू या फिर केयर फार यू, लेकिन साफ है कि देश इस भयानक वायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के साथ खड़ा दिख रहा है.
- राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी