ETV Bharat / state

पड़ोसी ने युवक की हत्या कर खून से सना शव कमरे में छिपाया, एक सप्ताह बाद हुआ खुलासा - Kanpur Dehat Murder

कानपुर देहात में 12 जुलाई से लापता एक युवक का शव उसके पड़ोसी के घर में खून से सना हुआ पाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी करते हुए जेल भेज दिया.

accused arrested
accused arrested
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:38 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर शव को अपने ही घर के अंदर छिपा दिया था. शंका के आधार पर मंगलवार को घर का ताला तोड़ने पर पुलिस ने खून से सना शव बरामद कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलपुर थाना क्षेत्र के जरहौली गांव निवासी शिवपाल कुशवाह 12 जुलाई की शाम से घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी शिवपाल का कहीं सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस में युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही अपने पड़ोसी दीपक पर हत्या करने की अशंका जताई थी. पुलिस की काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी दीपक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दीपक के घर का ताला तोड़कर एक कमरे से शिवपाल का खून से सना शव बरामद कर लिया. दीपक ने पुलिस को बताया कि पैसे को लेकर उसका शिवपाल से विवाद चल रहा था. इस वजह से उसने शिवपाल पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शिवपाल के शव को रस्सी से बांधकर अपने घर में छिपा दिया था. वह शव को ठिकाने लगाना चाहता था. लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों ने मृतक शिवपाल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें अपने पड़ोसी दीपक पर हत्या करने की आशंका भी जताई थी. शिवपाल का पता न चलने के बाद पुलिस ने दीपक के घर ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गई. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने शिवपाल का शव एक कमरे से खून से सना हुआ बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

यह भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने खींची अश्लील फोटो, वायरल की धमकी पर प्रेमिका ने की आत्महत्या

यह भी पढे़ं- Road Accident: स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंपर ने रौंदा, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

कानपुर देहात: जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर शव को अपने ही घर के अंदर छिपा दिया था. शंका के आधार पर मंगलवार को घर का ताला तोड़ने पर पुलिस ने खून से सना शव बरामद कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलपुर थाना क्षेत्र के जरहौली गांव निवासी शिवपाल कुशवाह 12 जुलाई की शाम से घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी शिवपाल का कहीं सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस में युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही अपने पड़ोसी दीपक पर हत्या करने की अशंका जताई थी. पुलिस की काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी दीपक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दीपक के घर का ताला तोड़कर एक कमरे से शिवपाल का खून से सना शव बरामद कर लिया. दीपक ने पुलिस को बताया कि पैसे को लेकर उसका शिवपाल से विवाद चल रहा था. इस वजह से उसने शिवपाल पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शिवपाल के शव को रस्सी से बांधकर अपने घर में छिपा दिया था. वह शव को ठिकाने लगाना चाहता था. लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों ने मृतक शिवपाल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें अपने पड़ोसी दीपक पर हत्या करने की आशंका भी जताई थी. शिवपाल का पता न चलने के बाद पुलिस ने दीपक के घर ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गई. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने शिवपाल का शव एक कमरे से खून से सना हुआ बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

यह भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने खींची अश्लील फोटो, वायरल की धमकी पर प्रेमिका ने की आत्महत्या

यह भी पढे़ं- Road Accident: स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंपर ने रौंदा, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.