कानपुर देहात: जिले में मंगलपुर थाना के मालतीपुर गांव से लापता युवक का शव गांव के बाहर पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. घटना की जानकारी पर परिजन और पुलिस पहुंची. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के आरोप के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
घर से निकला तो फिर नहीं लौटा : मालतीपुर निवासी राहुल पाल खेती करता था. मंगलवार शाम वह घर से किसी काम के लिए जाने की बात कह निकला. इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा. बुधवार को गांव के बाहर जामुन के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा मिला. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी पर परिजन भी पहुंचे. किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र सिंह, सीओ शिव ठाकुर, एएसपी राजेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. घटना संदिग्ध समझ अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम बुलाई गई.
इसी साल हुई थी शादी : वहीं मृतक के भाई अनुज ने पुलिस को बताया कि राहुल की शादी गढ़िया पृथ्वीराज निवासी सोनी पुत्री शिशुपाल के साथ 27 मार्च 2023 को हुई थी. सोनी के पहले पति की मौत हो जाने पर उसने दूसरा विवाह किया था. पहले विवाह से उसके दो बच्चे पुत्री शालिनी (13) और पुत्र शिवा (9) हैं.
सुसाइड नोट में पत्नी से परेशान होने की बात: कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पत्नी और अन्य लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान