कानपुर देहात: प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और कानपुर देहात के प्रभारी अधिकारी मुख्य सचिव आलोक कुमार जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने डेरापुर तहसील चेक क्षेत्र स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.
प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों का लिया जायजा
कानपुर देहात के प्रभारी अधिकारी और प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार जनपद कानपुर देहात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रमुख सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जांची. वहीं उन्होंने डेरापुर तहसील और थाने का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दौरे के दूसरे दिन प्रमुख सचिव ने अहिरावनगढ़िवा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. वहीं इसके बाद प्रमुख सचिव ने विकास भवन के सभागार कक्ष में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों को प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: कल पीएम मोदी पहुंचेंगे कानपुर, 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक