कानपुर देहात : भले ही 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बीजेपी ने अभी से आगामी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इसी कड़ी में कानपुर देहात जनपद की अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कैंपियन शुरू कर दी है. पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे हैं. अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मोदी सरकार के कार्यकाल की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं.
बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले घर-घर जाकर लोगों से मिलकर आगामी चुनाव की जमीन तैयार कर रहे हैं. कैंपियन के दौरान बीजेपी सांसद ने ईटीवी को बताया कि वह पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. सांसद ने बताया कि वह डोर टू डोर जाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी के इन 8 सालों में कितना लाभ हुआ है व उनके क्षेत्र में कितने विकास कार्य हुए हैं.
बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि जिन लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है या जो लोग योजना से छूट गए हैं. ऐसे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.