ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से सीखी अमेरिकन केसर की खेती, अब चर्चा में - केसर की खेती

जनपद कानपुर देहात में इन दिनों अतिपिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक किसान चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसकी वजह है कि जिले में पहली बार अमेरिकन केसर की खेती किसान ने शुरू की है. वहीं जिले के अधिकारी भी किसान के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

कानपुर देहात में केसर.
कानपुर देहात में केसर.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 10:24 PM IST

कानपुर देहातः जिले में इन दिनों अतिपिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक किसान चर्चा का विषय बने हुए हैं. किसान ने देश के प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेणना लेते हुए आत्मनिर्भर होने का सपना पूरा कर के दिखाया है. सभी किसानों से हटकर कर खेती किसानी में कुछ अलग करके समाज और सभी किसानों के लिए नजीर बनकर सामने आया है.

अमेरिकन केसर की खेती.

सोशल मीडिया से सीखा खेती करना

सरवनखेड़ा क्षेत्र के हिलौठी गांव के रहने वाले किसान चंद्रभूषण ने परंपरागत खेती से हटकर एक बीघे में अमेरिकन केसर की फसल तैयार की है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से केसर की खेती करने के तरीके सीखे. साथ ही कश्मीर से ऑनलाइन बीज मंगाकर बुआई की है. फसल लहलहा रही तो आसपास क्षेत्र के किसान भी देखने के लिए तेजी से पहुंच रहे हैं.

अमेरिकन केसर की खेती.
अमेरिकन केसर की खेती.

जम्मू-कश्मीर से मंगाया बीज

हिलौठी गांव के इस किसान की अनोखी पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पर जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने भी अब सराहना कर रहे हैं. किसान चंद्रभूषण ने बताया कि एक बीघे में दस लाख रुपये की आमदनी हो सकती है.

केसर की खेती.
केसर की खेती में निराई करते लोग.

इस समय होती है इसकी बुआई

जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने बताया की अमेरिकन केसर की खेती नवंबर माह में बुआई शुरू होती है. साथ ही 15 मार्च तक केसर की फसल को काट लिया जाता है. उन्होंने बताया कि बोआई करने के 45 दिन बाद पहली सिंचाई की जाती है. किसान के मुताबिक एक बीघे में पांच से दस किलोग्राम केसर की पैदावार होगी. आठ से दस किलोग्राम बीज भी तैयार होगा. केसर की फसल और बीज को मिलाकर उन्हें करीब दस लाख रुपये की आमदनी होगी. इधर अमेरिकन केसर की फसल देखने के लिए आसपास क्षेत्र के गांवों के किसान लोग भी देखने के लिए आ रहे है.

कानपुर देहात में केसर की खेती.
कानपुर देहात में केसर की खेती.

कानपुर में केसर की खेती का पहला मामला

जनपद के अधिकारियों का कहना है कि जिले में केसर की खेती का पहला मामला है. एक किसान ने परंपरागत खेती से हटकर प्रयास किया है. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और अन्य किसानों को प्रेणना भी मिलेगी. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि किसान चंद्रभूषण ने देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनने के बाद ये अनोखी पहल अपनाई है.

कानपुर देहातः जिले में इन दिनों अतिपिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक किसान चर्चा का विषय बने हुए हैं. किसान ने देश के प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेणना लेते हुए आत्मनिर्भर होने का सपना पूरा कर के दिखाया है. सभी किसानों से हटकर कर खेती किसानी में कुछ अलग करके समाज और सभी किसानों के लिए नजीर बनकर सामने आया है.

अमेरिकन केसर की खेती.

सोशल मीडिया से सीखा खेती करना

सरवनखेड़ा क्षेत्र के हिलौठी गांव के रहने वाले किसान चंद्रभूषण ने परंपरागत खेती से हटकर एक बीघे में अमेरिकन केसर की फसल तैयार की है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से केसर की खेती करने के तरीके सीखे. साथ ही कश्मीर से ऑनलाइन बीज मंगाकर बुआई की है. फसल लहलहा रही तो आसपास क्षेत्र के किसान भी देखने के लिए तेजी से पहुंच रहे हैं.

अमेरिकन केसर की खेती.
अमेरिकन केसर की खेती.

जम्मू-कश्मीर से मंगाया बीज

हिलौठी गांव के इस किसान की अनोखी पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पर जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने भी अब सराहना कर रहे हैं. किसान चंद्रभूषण ने बताया कि एक बीघे में दस लाख रुपये की आमदनी हो सकती है.

केसर की खेती.
केसर की खेती में निराई करते लोग.

इस समय होती है इसकी बुआई

जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा ने बताया की अमेरिकन केसर की खेती नवंबर माह में बुआई शुरू होती है. साथ ही 15 मार्च तक केसर की फसल को काट लिया जाता है. उन्होंने बताया कि बोआई करने के 45 दिन बाद पहली सिंचाई की जाती है. किसान के मुताबिक एक बीघे में पांच से दस किलोग्राम केसर की पैदावार होगी. आठ से दस किलोग्राम बीज भी तैयार होगा. केसर की फसल और बीज को मिलाकर उन्हें करीब दस लाख रुपये की आमदनी होगी. इधर अमेरिकन केसर की फसल देखने के लिए आसपास क्षेत्र के गांवों के किसान लोग भी देखने के लिए आ रहे है.

कानपुर देहात में केसर की खेती.
कानपुर देहात में केसर की खेती.

कानपुर में केसर की खेती का पहला मामला

जनपद के अधिकारियों का कहना है कि जिले में केसर की खेती का पहला मामला है. एक किसान ने परंपरागत खेती से हटकर प्रयास किया है. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और अन्य किसानों को प्रेणना भी मिलेगी. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि किसान चंद्रभूषण ने देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनने के बाद ये अनोखी पहल अपनाई है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.