कानपुर देहात: केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, जनपद के एक अस्पताल में नवजात बच्ची का भ्रूण शव इमरजेंसी वार्ड के सुलभ शौचालय में फेंक दिया जाता है. सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
- ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर संयुक्त जिला चिकित्सालय का है.
- यहां पर एक नवजात बच्ची का शौचालय में भ्रूण शव मिलने से हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: कानपुर देहात: भ्रष्टाचार पर नकेल, अब ऑनलाइन होगा बिलों का भुगतान
- बच्ची के शव को इमरजेंसी के वार्ड में बने सुलभ शौचालय में फेंका गया.
- शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामला मेरे संज्ञान में है. मैं छुट्टी पर था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.
-रियाज अली मिर्जा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय