ETV Bharat / state

कानपुर देहात: लॉकडाउन के दौरान बेसहारा जानवरों के लिए तेजी से चल पड़ा भूसा बैंक - भूसा बैंक

यूपी के कानपुर देहात में लॉकडाउन के चलते जनवरों के लिए भूसा बैंक बनाया गया है. इसमें काफी भूसा इक्कट्ठा किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में एक भी जानवर भूखा न रहे. भूसा बैंक को जनपद में कुल 60 कुंतल भूसा दान दिया गया है.

bhoosa bank in kanpur dehat
कानपुर देहात में भूसा बैंक
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:53 PM IST

कानपुर: विकास खण्ड अकबरपुर, संदलपुर, राजपुर, सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने गोशाला के लिए 10 कुंटल भूसा दान किया है. वहीं ग्राम प्राधान धनीरामपुर विकास खंड अकबरपुर के ग्राम प्रधान मनीष शुक्ला ने ग्राम सचिव निधि बाजपेयी को 8 कुंटल भूसा दिया है. ग्राम प्रधान सरवाटप्पा तिगाई विकास खंड अकबरपुर यशपाल सिंह ने ग्राम सचिव निधि बाजपेयी को 7 कुंटल भूसा जमा कराया है.

मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है. इसमें ग्राम प्रधान हरपुरा विकास खंड संदलपुर रामचन्द्र कुशवाह ने पंचायत अधिकारी हिमांशू गौतम को गोशाला के लिए 10 कुंतल भूसा दिया है. ग्राम प्रधान गौरीरतन बांगर विकास खंड राजपुर मानसिंह यादव ने पंचायत अधिकारी अमित पांडेय को 15 कुंतल, ग्राम प्रधान लोदीपुर विकास खंड सरवनखेड़ा शिवनरायन कश्यप ने पंचायत अधिकारी रवि शुक्ला को 10 कुंतल भूसा स्वेक्षा से बेसहारा जानवरों के लिए दान किया है.

कानपुर: विकास खण्ड अकबरपुर, संदलपुर, राजपुर, सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने गोशाला के लिए 10 कुंटल भूसा दान किया है. वहीं ग्राम प्राधान धनीरामपुर विकास खंड अकबरपुर के ग्राम प्रधान मनीष शुक्ला ने ग्राम सचिव निधि बाजपेयी को 8 कुंटल भूसा दिया है. ग्राम प्रधान सरवाटप्पा तिगाई विकास खंड अकबरपुर यशपाल सिंह ने ग्राम सचिव निधि बाजपेयी को 7 कुंटल भूसा जमा कराया है.

मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है. इसमें ग्राम प्रधान हरपुरा विकास खंड संदलपुर रामचन्द्र कुशवाह ने पंचायत अधिकारी हिमांशू गौतम को गोशाला के लिए 10 कुंतल भूसा दिया है. ग्राम प्रधान गौरीरतन बांगर विकास खंड राजपुर मानसिंह यादव ने पंचायत अधिकारी अमित पांडेय को 15 कुंतल, ग्राम प्रधान लोदीपुर विकास खंड सरवनखेड़ा शिवनरायन कश्यप ने पंचायत अधिकारी रवि शुक्ला को 10 कुंतल भूसा स्वेक्षा से बेसहारा जानवरों के लिए दान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.