कन्नौज: मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव का है. यहां दो दिन पहले एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी की छत पर घायल अवस्था में मिला था. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव का अंतिम करने से इंकार कर दिया. काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी विमल मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. बीते रविवार की रात वह घायल अवस्था में पड़ोस में रहने वाले सत्यभान की छत पर परिजनों को पड़ा मिला था. इसके बाद परिजनों ने घायल युवक को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई जसवंत ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि पड़ोस के ही सत्यभान, शिवपाल, मुकेश से विवाद चल रहा था।मृतक के भाई ने बताया कि वह रविवार की रात नीचे सो रहा था और मृतक विमल ऊपर सो रहा था. मृतक के भाई का आरोप है कि रंजिश के चलते ये लोग उसके भाई को जबरन खींच ले गए और उसकी जमकर पिटाई की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उसने बताया कि जब वह छत पर गया तो विमल घायल अवस्था में पड़ोसी की छत पर पड़ा था.
शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.