कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या कर सड़क हादसा दिखाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक चला रहे पति के पैर में मामूली चोट लगी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं पति का कहना है कि घर जाते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पिता ने हत्या करने का लगाया आरोप
मृतका माधुरी के पिता अवधेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसने पुत्री माधुरी की शादी 23 मई 2019 को मैनपुरी जनपद के ललुपुर गांव निवासी शिव कुमार उर्फ अंशू के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी में सामर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से पति व सास जानीदेवी अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करने लगे.
परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर वे बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे, जिसके बाद बेटी माधुरी मायके आ गई थी. बीते शनिवार की शाम दामाद भी घर आया था. आरोप लगाया है कि दामाद ने रात को बेटी के साथ मारपीट की थी. वह बेटी को जबरन घर ले जा रहा था. बेटी को घर ले जाते समय रास्ते में हत्या कर दी. खुद को बचाने के लिए सड़क हादसा में मौत होने की बात कह रहा है.
अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी थी टक्कर
पति शिव कुमार का कहना है कि घर जाते समय पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसमें पत्नी की मौत हो गई.