ETV Bharat / state

कन्नौजः करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन घायल

यूपी के कन्नौज जिले में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं महिला को बचाने गए परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए. महिला बिजली के बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगा रही थी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

करंट लगने से महिला की मौत
करंट लगने से महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:10 PM IST

कन्नौजः बिजली के बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते समय एक महिला करंट की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौत हो गई. महिला को बचाने गई परिवार की तीन अन्य महिलाएं भी करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मेघावली गांव निवासी देवेश की पत्नी शारदा देवी बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं. शारदा को चीखता देख परिवार की तीन अन्य महिलाएं बचाने के लिए दौड़ी. बचाने के दौरान वह तीनों भी करंट की चपेट में आ गईं.

परिजनों ने मेन सप्लाई बंद कर सभी को बचाया. परिवार वाले शारदा को सौ शैय्या अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वह सुबह के समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर चला रही थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई.

कन्नौजः बिजली के बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाते समय एक महिला करंट की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौत हो गई. महिला को बचाने गई परिवार की तीन अन्य महिलाएं भी करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मेघावली गांव निवासी देवेश की पत्नी शारदा देवी बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं. शारदा को चीखता देख परिवार की तीन अन्य महिलाएं बचाने के लिए दौड़ी. बचाने के दौरान वह तीनों भी करंट की चपेट में आ गईं.

परिजनों ने मेन सप्लाई बंद कर सभी को बचाया. परिवार वाले शारदा को सौ शैय्या अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि वह सुबह के समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर चला रही थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.