कन्नौज: जिले की जीटी रोड जसोदा क्षेत्र के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को घायल के पिता ने तहरीर दी, जिसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ट्रक की टक्कर से मौत
मंगलवार को थाना कमालगंज के गांव जरारी निवासी सलमान अपनी पत्नी जैतून बेगम के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. जब वह जीटी रोड जसोदा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. वहीं हादसे में उसकी पत्नी जैतून बेगम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.