कन्नौज: कानपुर जनपद के पंथनगर गांव निवासी एक महिला ने मैथा तहसील के तत्कालीन तहसीलदार रामशंकर पर पिता की जमीन पर आदेश करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. वर्तमान में तहसीलदार की तैनात कन्नौज के सदर तहसील में तहसीलदार के पद है. पीड़िता ने बुधवार को डीएम को शिकायती पत्र देकर रिश्वत के रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है.
आरोप लगाया है कि पिता की जमीन को अपने नाम कराने के लिए रिश्तेदारों से उधार व मवेशी बेंचकर रुपए एकत्र कर तहसीलदार को दिए थे. रुपए लेने के बाद भी जमीन उसके नाम करने का आदेश नहीं दिया गया. वहीं तहसीलदार ने गलत तरीके से झूठा आरोप लगाकर फंसाने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कानपुर जनपद के पंथनगर गांव निवासी गीता उर्फ शारदा देवी पुत्री गयारी बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके पिता गयारी की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद उनकी जमीन को अपने नाम दर्ज करवाने के लिए 8 अक्तूबर 2013 को तहसीलदार मैथा के न्यायालय में एक वाद दायर किया था. आरोप लगाया है कि न्यायालय में सुनवाई पूरी होने पर तत्कालीन तहसीलदार रामशंकर ने आदेश करने के एवज में एक लाख रुपए की मांग कर डाली. पहले उसने गरीब होने की दुहाई देकर रकम एकत्र न कर पाने की बात कही. लेकिन जब तहसीलदार बिना रुपए लिए आदेश जारी करने को तैयार नहीं हुए तो उसने एक भैंस, तीन बकरी व 20 हजार रुपए रिश्तेदारों से उधार लेकर एक लाख रुपए एकत्र कर तहसीलदार को दे दिए. रुपए लेने के बाद भी तहसीलदार ने आर्डर जारी नहीं किया. कहा कि हाल ही में उनका तबादला कन्नौज तहसील में हो गया. वर्तमान में कन्नौज जिला में सदर तहसील में तहसीलदार के पद पर तैनात है. काम न होने पर जब उसने रुपए मांगे तो उन्होंने मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौजः पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को आजीवन कारावास
पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में तहसीलदार रामशंकर ने बताया कि उन्होंने ऑर्डर करने के एवज में किसी से रुपए नहीं लिए है. महिला झूठा आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच के बाद सच्चाई खुद व खुद सामने आ जाएगी.