कन्नौज : आदर्श आचार संहिता लगने के वाबजूद कलेक्ट्रेट में परिसर में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का स्थायी सामाधान नहीं निकाला जाता है तो वह चुनाव में वोट नहीं देंगे. जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट पीसी लाल श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए आचार संहिता की बात कही.
ग्राम सभा खिरिया तहसील तिर्वा के अंतर्गत आने वाले आठ गांव को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर अपनी मांग रखी. ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव चटोरापुर की दूरी खिरिया ग्राम सभा से काफी दूर है, जिसकी वजह से उनको सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पाता है और उनके गांव में आज तक कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. इस वजह से वह सरकारी लाभ से वंचित हैं. सरकार ओडीएफ के जरिए शौचालय की सुविधा दे रही है, जो इन लोगों को मुहैया नहीं कराया गया है. इसी तरह अन्य योजनाएं भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही हैं.
ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है किउनकी ग्राम सभा खिरिया से उनका गांव हटवा कर राजस्व ग्राम सभा हैबतपुर में जोड़ा जाए, ताकि उनको आगे सुविधाएं मिल सकें. ग्रामीणों की मांगों को लेकर अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट पीसी लाल श्रीवास्तव ने उनके प्रार्थना पत्र को तिर्वा तहसील एसडीएम के पास जाने के लिए निर्देशित कर दिया और ग्रामीणों से तिर्वा एसडीएम से मिलने को कहा.इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अभी इस तरह के कोई भी कार्य ना किए जाने की भी बात कही.