कन्नौज: जिले में आम तोड़ने के विवाद में चाचा ने अपनी भतीजी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करके एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह अपनी पीड़ा बताती नजर आ रही है.
जिले के थाना सौरिख क्षेत्र के कटिघरा गांव का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक शख्स एक युवती को पीटते दिख रहा है. बताया जा रहा है यह शख्स युवती का पारिवारिक चाचा है. जानकारी के अनुसार, कटिघरा निवासी ऊषा देवी का 15 जून को गांव के राजू दुबे, किशोर दुबे, नाथूलाल एवं आलोक दुबे, छोटू दुबे के साथ आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें उसके साथ मारपीट की गई. बचाने आई बेटी आकांक्षा को भी बेरहमी से पीट दिया गया. उसने थाने में मामले की शिकायत की है.
पुलिस ने मामूली कार्रवाई कर खानापूरी कर दी. जिससे पीड़ित युवती आहत है और उसका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपनी पीड़ा बता रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.