ETV Bharat / state

कन्नौज: इंदरगढ़ क्षेत्र के गावों में दो महिलाओं की मौत - crime in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अलग-अलग जगहों पर दो विवाहित महिलाओं की मौत हो गई. दोनों ही जगहों पर मौत की वजह बीमारी का होना बताया जा रहा है.

कन्नौज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:53 PM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों में दो विवाहिताओं की बीमारी के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रामपुर मझिला गांव में विवाहिता की मौत ब्लडप्रेशर के चलते हुई है. वहीं लाख के मौजा कोठी पुरवा में विवाहिता की बुखार के बाद मौत हो गई.

पहला मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मझिला गांव के रहने वाले राहुल सिंह की 24 वर्षीय पत्नी खुशबू की बुधवार शाम हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि खुशबू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया गया कि खुशबू ब्लडप्रेशर की बीमारी से ग्रसित थी. मामले की जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वाले भी आ गए, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

दूसरा मामला
वहीं ग्राम पंचायत लाख के मौजा कोठी पुरवा के रहने वाले गिरेन्द्र की शादी कानपुर देहात जिले के जिगना धरिया के पुरवा गांव निवासी रामशरण की 20 वर्षीय बेटी गीता देवी के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे नवविवाहिता तेज बुखार से पीड़ित थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पिता रामशरण की ओर से थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कार्यवाही से इनकार कर दिया.

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों में दो विवाहिताओं की बीमारी के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रामपुर मझिला गांव में विवाहिता की मौत ब्लडप्रेशर के चलते हुई है. वहीं लाख के मौजा कोठी पुरवा में विवाहिता की बुखार के बाद मौत हो गई.

पहला मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मझिला गांव के रहने वाले राहुल सिंह की 24 वर्षीय पत्नी खुशबू की बुधवार शाम हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि खुशबू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया गया कि खुशबू ब्लडप्रेशर की बीमारी से ग्रसित थी. मामले की जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वाले भी आ गए, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

दूसरा मामला
वहीं ग्राम पंचायत लाख के मौजा कोठी पुरवा के रहने वाले गिरेन्द्र की शादी कानपुर देहात जिले के जिगना धरिया के पुरवा गांव निवासी रामशरण की 20 वर्षीय बेटी गीता देवी के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे नवविवाहिता तेज बुखार से पीड़ित थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पिता रामशरण की ओर से थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कार्यवाही से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.