ETV Bharat / state

एंबुलेंस वाहन से टकराई, दो सगी बहनों की मौत - Saifai Medical College

कन्नौज में घायल युवती को उसके घर लेकर जा रही एंबुलेंस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई. इससे एंबुलेंस सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई.

etv bharat
दो सगी बहनों की मौत
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:20 PM IST

कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस सवार दो बहनों व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा व एनसीसी टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. एंबुलेंस दिल्ली से मिर्जापुर जा रही थी. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिर्जापुर जनपद के मवैया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी आस्था (22) पुत्री कृष्णकांत दिल्ली में नौकरी कर रही थी. दो दिन पहले आस्था का स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया. इसमें उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था. मां आरती अपनी छोटी बेटी अदिति (19) को साथ लेकर आस्था को दिल्ली लेने पहुंची थी. वहां से आस्था घायल बहन अदिति एक एबुलेंस से वापस अपने गांव जा रही थी जबकि मां आरती पीछे दूसरी कार में आ रही थी. शुक्रवार को एंबुलेंस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे(Ambulance accident on Agra Lucknow Expressway) पर जैसे ही सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस आगे चल रहे वाहन के पीछे से टकरा गई.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे में एंबुलेंस चालक अलीगढ़ निवाली बृजेंद्र पुत्र चंद्र पाल व दोनों बहनें आस्था और अदिति गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची यूपीडा व एनसीसी टीम ने तीनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज(Saifai Medical College) भेज दिया. जहां डाक्टरों ने आस्था और अदिति को मृत घोषित कर दिया. दोनों बेटियों की मौत से मां आरती बेसुध हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों के पिता की काफी पहले ही मौत चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक की मौत 3 घायल

कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस सवार दो बहनों व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा व एनसीसी टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. एंबुलेंस दिल्ली से मिर्जापुर जा रही थी. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिर्जापुर जनपद के मवैया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी आस्था (22) पुत्री कृष्णकांत दिल्ली में नौकरी कर रही थी. दो दिन पहले आस्था का स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया. इसमें उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था. मां आरती अपनी छोटी बेटी अदिति (19) को साथ लेकर आस्था को दिल्ली लेने पहुंची थी. वहां से आस्था घायल बहन अदिति एक एबुलेंस से वापस अपने गांव जा रही थी जबकि मां आरती पीछे दूसरी कार में आ रही थी. शुक्रवार को एंबुलेंस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे(Ambulance accident on Agra Lucknow Expressway) पर जैसे ही सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस आगे चल रहे वाहन के पीछे से टकरा गई.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे में एंबुलेंस चालक अलीगढ़ निवाली बृजेंद्र पुत्र चंद्र पाल व दोनों बहनें आस्था और अदिति गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची यूपीडा व एनसीसी टीम ने तीनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज(Saifai Medical College) भेज दिया. जहां डाक्टरों ने आस्था और अदिति को मृत घोषित कर दिया. दोनों बेटियों की मौत से मां आरती बेसुध हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों के पिता की काफी पहले ही मौत चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक की मौत 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.