कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बदनापुर घाट पर गंगा नदी में 3 शव उतारते मिलने से हड़कंप मच गया. शव को उतराता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरदोई जनपद की सीमा बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. नदी में मिले शव एक महिला और दो पुरुष के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सीमा विवाद के चलते शवों को बाहर नहीं निकलवाया है.
शनिवार शाम गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत बदनापुर गंगा घाट पर संदिग्ध परिस्थितियों में 3 शव उतराते मिले. शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कन्नौज पुलिस ने शवों को बाहर निकालने की जहमत तक नहीं उठाई. पुलिस ने घटना स्थल हरदोई जनपद का होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने बताया कि नदी में जहां शव मिले हैं वह क्षेत्र हरदोई जनपद के अरबल थाना क्षेत्र के अंर्तगत आता है. एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शव मिलने की घटना हरदोई जनपद की है.
इसे भी पढ़ें:पति की मौत के बाद मासूम बेटी के साथ किया बेघर, ससुराल के बाहर बैठी धरने पर
वहीं, एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मानवीय संवेदनाएं तार-तार नजर आईं. कन्नौज पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. सीमा विवाद के चलते पुलिस ने शवों को बाहर निकालना तक मनुासिफ नहीं समझा.