कन्नौज: जलालपुर चौकी क्षेत्र स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में रविवार रात चोरों ने खिड़की और ताला तोड़कर लॉकर रूम से चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, सिक्योरिटी सिस्टम के चलते चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके. सोमवार को बैंक खुलने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही डीएम-एसपी ने बैंक शाखा पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की खिड़की और ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. उसके बाद चोरों ने लॉकर रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया. बैंक में लगे सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से चोर वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. सोमवार सुबह जब बैंक का ताला खोला गया तो ताला टूटा देख हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना की जानकारी बैंककर्मियों से ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बैंक में चोरी के प्रयास ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है.
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि चोर लॉकर रूम का ताला तोड़ने में कामयाब नहीं रहे. मामले की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.