कन्नौजः जिले एक गांव में खेत में बेहोशी की हालत में किशोरी मिलने से हड़कंप मच गया. किशोरी के गले में रस्सी के जैसे निशान मिले हैं. किशोरी की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने किशोरी (16) संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी मिली. किशोरी को बेहोश पड़ा देख लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-महिला का गला दबाकर हत्या के बाद लटकाया था शव, खुलासे से हड़कंप
किशोरी के पिता ने गांव के कुछ युवकों पर गला दबाकर गलत काम करने का आरोप लगाया है. किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रात को छत पर सो रहे थे. उसकी बेटी रात के समय बाथरूम के लिए निकली थी. तभी उसको पकड़कर गलत काम किया. उसके गर्दन पर सूजन है और चोट के निशान भी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का कानपुर में इलाज चल रहा है. परिजन ठीक से कुछ बता नहीं पा रहे है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.