कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चुनावी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक पर फायर करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद बदमाश बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. घायल की बहन ने गांव के ही लोगों पर साथियों के साथ मिलकर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश शुरू कर दी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सौरिख थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शिक्षक हिमांशु (25) पुत्र अशोक कुमार रविवार की देर रात अपने खेत पर गया था. तभी चार बाइकों पर सवार युवकों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया. जान बचाने के प्रयास में गोली शिक्षक के पेट में जा लगी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में भगदड़ मच गई. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों को आता देख बाइक सवार बदमाश एक बाइक और तमंचा मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-बच्चों के झगड़े में हुई फायरिंग, महिला को लगी गोली
सौ शैय्या अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया घायल
ग्रामीणों ने शिक्षक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सौ शैय्या अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पूनम अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. लोगों से पूछताछ करते हुए बाइक व तमंचा कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी है, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. घटना से गांव में तनाव बना हुआ है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें-कन्नौजः चुनावी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
बहन ने गांव के ही लोगों पर लगाया गोली मारने का आरोप
शिक्षक की बहन ने आरोप लगाया है कि संदीप कुमार, कुलदीप, दुष्यंत, विमल, अनुज, इंद्रेश, आशीष और छुट्टन ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई को गोली मारी है. बताया कि प्रधानी के चुनाव में रंजिश व अपसी मनमुटाव के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.