कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा फोन न दिलाए जाने से नाराज दसवीं के छात्र ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. छात्र ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. परिजन परीक्षा में पास होने पर मोबाइल दिलाने की बात कह रहे थे.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन चौकी क्षेत्र का रहने वाले दसवीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीये एक छात्र ने मोबाइल न मिलने आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने उससे वादा किया था कि यदि वह बोर्ड परीक्षा पास कर लेगा तो उसे वे फोन देंगे. फोन न मिलने से छात्र कई दिनों से नाराज चल रहा था. बीते रविवार की देर शाम परिजन दूसरे मकान में मवेशियों को चारा पानी देने गए थे. तभी नाराज छात्र ने घर में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजन वापस लौटे तो शव को फंदे से लटकता देखा.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में पालतू कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी, बैंड-बाजा की धुन पर थिरकते निकले बाराती
उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृतक छह भाई बहन में चौथे नंबर का था. उसके दो बड़े भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. जबकि पिता खेती का काम करते है. इस संबंध में थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप