कन्नौज: जिले में मक्का फसल के सही दाम न मिलने से किसान काफी परेशान हैं. मक्का का समर्थन मूल्य सरकार ने 1860 रुपये कुंतल तय किया है. बावजूद पिछले साल के मुकाबले किसानों को फसल की आधी कीमत ही मिल पा रही है. किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. सपा नेताओं का कहना है कि जल्द फसल के सही दाम नहीं मिले तो किसानों के लिये सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने 14 फसलों के समर्थन मूल्य घोषित कर रखे हैं, जिनमें मक्का का मूल्य 1860 रुपये है, लेकिन सत्ता पक्ष के दलाल व्यापारियों के कारण किसानों को यह मूल्य नहीं मिल पा रहा है. व्यापारियों से सांठगांठ के चलते मक्का खरीद के लिए कोई भी सरकारी क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में मक्का की सरकारी खरीद शुरू कराने की मांग की गई है. सपा नेता नवाब सिंह यादव का कहना है कि जल्द फसल के उचित दाम न मिलने पर सपा सड़क पर उतरकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.