ETV Bharat / state

कन्नौज: मकान में विस्फोट एक की मौत, छह लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंडी निरीक्षक के घर जोरदार धमाके के साथ मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. तो वहीं छह लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है.

etv bharat
फिस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त कई लोग घायल
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:41 AM IST

कन्नौज: निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान के घर जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना खतरनाक था कि हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाके से मकान से निकली ईंट और अन्य टुकड़े काफी दूरी जाकर गिरे. इसके साथ घर के अंदर लगे खिड़की और दरवाजे भी उखड़ गए.

फिस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त कई लोग घायल

जानें क्या था पूरा मामला-

  • निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान के घर जोरदार धमाका हुआ.
  • हादसे में एक छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई. तो वहीं छह लोग गंभीर घायल हो गए हैं.
  • घायलों को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • धमाका इतना जोरदार था कि मकान की ईंट और अन्य टुकड़े काफी दूरी जाकर गिरे.

धमाके से मकान के उड़े परखच्चे-
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी की आवास विकास कॉलोनी में निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान परिवार समेत रहते हैं. मकान में एक किरायेदार आशा भी परिवार के साथ रहती है. अचानक फिस्फोट के साथ एक जोरदार धमाका हुआ. धामाका इतनी तेज था कि मकान की छत तक उखड़ गयी. धमाके के साथ महिलाओं और बच्चों की चीखे सुनाई देनी लगीं.

आग पर काबू पाने की कोशिश-
अचानक हुए धमाके के बाद पड़ोसियों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घर में फंसे और आग से झुलसे करीब सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया. निगम मंडी निरीक्षक के पुत्र अंकुर, पुत्रवधू सोनम, बेटी आकांक्षा और पत्नी आरती के साथ किरायेदार आशा और उनकी पुत्री आस्था और काजल को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया.

अस्पताल के गेट पर एक घायल की मौत-
नादेमऊ क्षेत्र की रहने वाली आशा बच्चों को पढ़ाने के लिए आवास विकास कॉलोनी में मंडी निरीक्षक के मकान में किराये पर रह रहीं थी. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद भागने के दौरान आस्था चौहान का पैर जाल में फंस गया था. वहीं धमाके से झुलसी अस्था की बेटी की पीजीआई लखनऊ पहुंचते ही अस्पताल के गेट पर मौत हो गई. जबकि उसकी मां आशा जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया-
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां से पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया. हादसे के बाद गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई में 24 वर्षीय अंकुर चौहान, 23 वर्षीय आकांक्षा चौहान, 30 वर्षीय आशा, 23 वर्षीय सोनम, 45 वर्षीय आरती और 20 वर्षीय काजल को रेफर कर दिया गया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी की आवास विकास कॉलोनी में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिसमे पांच महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष है तीन लोगों को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने से सिलिंडर फटने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गौरव शुक्ला, एसडीएम

छिबरामऊ के छपट्टी मोहल्ले में दोपहर बाद बहुत तेज धमाका हुआ है. जिसमे छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो लोग मामूली घायल हुए हैं और एक बच्ची सदमे में बताई जा रही है. जो छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं उन्हें रेफर कर दिया गया है. जो मामला होगा उसकी जांच फोरेंसिक टीम से कराई जा रही है.
रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

कन्नौज: निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान के घर जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट इतना खतरनाक था कि हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाके से मकान से निकली ईंट और अन्य टुकड़े काफी दूरी जाकर गिरे. इसके साथ घर के अंदर लगे खिड़की और दरवाजे भी उखड़ गए.

फिस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त कई लोग घायल

जानें क्या था पूरा मामला-

  • निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान के घर जोरदार धमाका हुआ.
  • हादसे में एक छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई. तो वहीं छह लोग गंभीर घायल हो गए हैं.
  • घायलों को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • धमाका इतना जोरदार था कि मकान की ईंट और अन्य टुकड़े काफी दूरी जाकर गिरे.

धमाके से मकान के उड़े परखच्चे-
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी की आवास विकास कॉलोनी में निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान परिवार समेत रहते हैं. मकान में एक किरायेदार आशा भी परिवार के साथ रहती है. अचानक फिस्फोट के साथ एक जोरदार धमाका हुआ. धामाका इतनी तेज था कि मकान की छत तक उखड़ गयी. धमाके के साथ महिलाओं और बच्चों की चीखे सुनाई देनी लगीं.

आग पर काबू पाने की कोशिश-
अचानक हुए धमाके के बाद पड़ोसियों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घर में फंसे और आग से झुलसे करीब सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया. निगम मंडी निरीक्षक के पुत्र अंकुर, पुत्रवधू सोनम, बेटी आकांक्षा और पत्नी आरती के साथ किरायेदार आशा और उनकी पुत्री आस्था और काजल को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया.

अस्पताल के गेट पर एक घायल की मौत-
नादेमऊ क्षेत्र की रहने वाली आशा बच्चों को पढ़ाने के लिए आवास विकास कॉलोनी में मंडी निरीक्षक के मकान में किराये पर रह रहीं थी. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद भागने के दौरान आस्था चौहान का पैर जाल में फंस गया था. वहीं धमाके से झुलसी अस्था की बेटी की पीजीआई लखनऊ पहुंचते ही अस्पताल के गेट पर मौत हो गई. जबकि उसकी मां आशा जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया-
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां से पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया. हादसे के बाद गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई में 24 वर्षीय अंकुर चौहान, 23 वर्षीय आकांक्षा चौहान, 30 वर्षीय आशा, 23 वर्षीय सोनम, 45 वर्षीय आरती और 20 वर्षीय काजल को रेफर कर दिया गया.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी की आवास विकास कॉलोनी में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिसमे पांच महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष है तीन लोगों को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया आग लगने से सिलिंडर फटने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गौरव शुक्ला, एसडीएम

छिबरामऊ के छपट्टी मोहल्ले में दोपहर बाद बहुत तेज धमाका हुआ है. जिसमे छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो लोग मामूली घायल हुए हैं और एक बच्ची सदमे में बताई जा रही है. जो छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं उन्हें रेफर कर दिया गया है. जो मामला होगा उसकी जांच फोरेंसिक टीम से कराई जा रही है.
रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

Intro:कन्नौज : फिस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त, छात्रा की मौत, 6 घायल
------------------------------------------
यूपी के कन्नौज में मंडी निरीक्षक के घर में फिस्फोट के साथ जोरदार धमाका होते ही मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, तो वहीँ छह लोगो की हालत गभीर बनी हुई है जिन्हे इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान से निकली ईट व अन्य टुकड़े 150 से 200 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे। इसके साथ घर के अंदर लगे खिड़की व दरवाजे भी उखड़ कर सड़क पर जा गिरा। पड़ोस में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे की सूचना  पर डीएम व एसपी सहित बचाव कार्य के लिए पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।  

Body:
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी स्थित आवास विकास कॉलोनी में निगम मंडी में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेश सिंह चौहान परिवार सहित रहते हैं। मकान में एक किरायेदार आशा भी परिवार के साथ रहती है। सबकुछ सामान्य था कि तभी एक फिस्फोट के साथ एक जोरदार धमाका हुआ कि मकान की छत तक उखड़ गयी । धमाके के साथ महिलाओं और बच्चों की चीखे सुनाई देनी लगीं। पड़ोसियों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की। घर में फंसे और आग से झुलसे करीब सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से निरीक्षक के पुत्र अंकुर, पुत्रवधू सोनम, बेटी आकांक्षा व पत्नी आरती एवं किरायेदार आशा व उनकी पुत्री आस्था और काजल को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। पीजीआई लखनऊपहुँचते ही अस्पताल के गेट पर 18 वर्षीय आस्था चौहान ने दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां आशा जिदगी और मौत से जूझ रही है।

Conclusion:मंडी निरीक्षक के घर किराए पर रह रही कक्षा 11 की छात्रा थी मृतका

कन्नौज के नादेमऊ क्षेत्र की रहने वाली आशा बच्चों को पढ़ाने के लिए आवास विकास कॉलोनी में मंडी निरीक्षक के मकान में किराये पर रह रहीं थी। विस्फोट के बाद भागने के दौरान आस्था चौहान का पैर जाल में फंस गया था। इससे वह काफी देर तक मलबे में दबी रही। किसी प्रकार पुलिस ने निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया। आस्था खुबरियापुर रोड स्थित सिटी चिल्ड्रंस एकेडमी में कक्षा 11 की छात्रा थी।
यह किए गए रेफर

हादसे के बाद गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई में 24 वर्षीय अंकुर चौहान, 23 वर्षीय आकांक्षा चौहान, 30 वर्षीय आशा, 23 वर्षीय सोनम, 45 वर्षीय आरती व 20 वर्षीय काजल को रेफर कर दिया गया जहां इन सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

क्या बोले अफसर

एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने से सिलिडर फटने का अनुमान लगाया जा रहा है।तो वहीँ जिलाधिकारी रवींद्र कुमार का कहना है कि भीषण विस्फोट हुआ है जिससे एक बड़ा हादसा हुआ है जिसकी जांच फोरेंसिक टीम से की जा रही है। विस्फोट किस कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है।

बाईट - गौरव शुक्ला - उपजिलाधिकारी छिबरामऊ कन्नौज
बाईट -रविंद्र कुमार - जिलाधिकारी, कन्नौज
--------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.