कन्नौज: बस स्टेशन पर हमला कर तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीसीटीवी कैमरे से शिनाख्त कर पुलिस ने छह हमलावरों को हिरासत में लिया है. एसआई कमल भाटी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी.
दरअसलस, कन्नौज के सरयामीरा रोडवेज बस स्टेशन पर सामान को लेकर हुए विवाद के चलते एक लोकल कंडक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर दूसरी बस के चालक और कंडक्टर को बुरी तरह पीटा था. बीच-बचाव में स्टेशन मास्टर की भी बुरी तह पिटाई हुई थी. हमलावरों ने बस स्टैंड पर करीब एक घण्टे उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की थी. कंडक्टर और उसके साथियों का यह उत्पात स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद एसएम की तहरीर पर पुलिस ने 20-25 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों को खोजने में जुटी थी.
एसआई कमल भाटी ने बताया की छह हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनमें सूरज सिंह, राहुल कुमार, आकाश राठौर, प्रशान्त, अनिल और बृजेश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सबके विरुद्ध 107/116/151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. एसआई कमल भाटी ने कहा कि जल्द ही बाकी हमलावरों को भी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.