कौशांबी: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे समय में पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस थानों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. थानों को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी फायर ब्रिगेड को दिया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जिले भर के थानों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड इंचार्ज के मुताबिक शासन ने सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है, जिससे थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
कौशांबी जिले में कुल 45 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. इन 45 मरीजों में 5 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 40 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जगह-जगह सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.
फायर ब्रिगेड के इंचार्ज राधे मोहन मिश्रा के मुताबिक सरकार से मिले सैनिटाइजर के जरिए वह थानों तहसील व अन्य संस्थानों को सैनिटाइज करवाने का काम कर रहे हैं. इससे सरकारी कामों में लगे कर्मचारियों को वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकेगा.