कन्नौज: प्रदेश सरकार छात्रों को हर तरह की सुविधा देने के वादे तो खूब करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. तभी तो जिले के पीएसएम महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शुल्क की भरपाई न होने से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
जिले के पीएसएम महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति और शुल्क की भरपाई नहीं हुई है, जिसके चलते परेशान छात्र कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे. जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताई. छात्रों का कहना है कि पिछड़ा वर्ग को छोड़कर बाकी सभी वर्ग के छात्रों का पैसा आ गया है.
उधार लेकर जमा की थी फीस:
छात्रों का कहना है कि हम सब किसान परिवार से हैं. हमने रुपये उधार लेकर फीस भरी थी. ऐसे में अगर छात्रवृत्ति नहीं आती है तो हम अगले वर्ष की फीस नहीं भर पाएंगे और मजबूरन हमें पढ़ाई बन्द करनी पड़ेगी.
पढाई पर नही दे पा रहे ध्यान:
छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर बताया कि उनकी छात्रवृत्ति नहीं आई है, जिससे उनकी परेशानी बनी हुई है. परीक्षा सिर पर है, लेकिन परेशानी के चलते वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. छात्रों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को समस्या के बारे में बताया, जिसके बाद समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया है.