ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना से बचाव के लिए बंदियों को दिया जा रहा काढ़ा - kannauj corona

यूपी के कन्नौज जिला जेल का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार व प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी अरुणा सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान 10-10 लोगों को बुलाकर खाने-पीने समेत अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली.

कोरोना से बचाव के लिए बंदियों को दिया जा रहा काढ़ा.
कोरोना से बचाव के लिए बंदियों को दिया जा रहा काढ़ा.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:44 PM IST

कन्नौज: कोरोना संक्रमण के चलते जिले के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी जिला जेल का निरीक्षण करने नहीं पहुंच पा रहे है. वहीं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार व प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी अरुणा सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान 10-10 लोगों को बुलाकर खाने-पीने समेत अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी भी ली.

दरअसल, इस समय जिला कारागार में 761 बंदी सजा काट रहे हैं. जिसमें 720 पुरूष व 41 महिलाएं हैं. साथ ही तीन बच्चे भी अपनी मां के साथ कारागार में बंद हैं. बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जांचने के लिए मंगलवार को सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान जेलर ने बताया कि कारागार में नीम, गिलोय, बेल व तुलसी के पौधे पर्याप्त मात्रा में लगाए गए हैं. जिनका काढ़ा बनाकर बंदियों को दिया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाने के लिए बंदियों को मास्क दिए जा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे के बर्तन से खाना की मनाही है. जुकाम, बुखार, गले में खराश होने पर तुरंत जानकारी देने की हिदायत बंदियों को दी गई है. वहीं सचिव ने जेलर को निर्देश दिए हैं कि जो बंदी हल्का गर्म पानी पीना चाहते हैं उनके लिए अलग से प्रबंध की जाय. साथ ही हर 15 दिन में कम से कम दो कपड़े के मास्क उपलब्ध कराएं जाए.

कन्नौज: कोरोना संक्रमण के चलते जिले के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी जिला जेल का निरीक्षण करने नहीं पहुंच पा रहे है. वहीं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार व प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी अरुणा सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान 10-10 लोगों को बुलाकर खाने-पीने समेत अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी भी ली.

दरअसल, इस समय जिला कारागार में 761 बंदी सजा काट रहे हैं. जिसमें 720 पुरूष व 41 महिलाएं हैं. साथ ही तीन बच्चे भी अपनी मां के साथ कारागार में बंद हैं. बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जांचने के लिए मंगलवार को सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान जेलर ने बताया कि कारागार में नीम, गिलोय, बेल व तुलसी के पौधे पर्याप्त मात्रा में लगाए गए हैं. जिनका काढ़ा बनाकर बंदियों को दिया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाने के लिए बंदियों को मास्क दिए जा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे के बर्तन से खाना की मनाही है. जुकाम, बुखार, गले में खराश होने पर तुरंत जानकारी देने की हिदायत बंदियों को दी गई है. वहीं सचिव ने जेलर को निर्देश दिए हैं कि जो बंदी हल्का गर्म पानी पीना चाहते हैं उनके लिए अलग से प्रबंध की जाय. साथ ही हर 15 दिन में कम से कम दो कपड़े के मास्क उपलब्ध कराएं जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.