ETV Bharat / state

मारपीट में पीआरडी जवान हुआ घायल, वर्दी भी फटी

यूपी के कन्नौज जिले में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में पीआरडी का एक जवान भी घायल हो गया. इसमें उसकी खाकी वर्दी भी फट गई. जवान ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है और न्याय की गुहार लगाई है.

आपसी विवाद में हुई मारपीट
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 1:35 PM IST

कन्नौज : जनपद में मामूली से विवाद ने कुछ यूं तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों की आपस में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए, जिनमें एक पीआरडी का जवान भी शामिल था. इस झड़प के चक्कर में ड्यूटी पर जाते जवान की वर्दी भी फट गई.

आपसी विवाद में हुई मारपीट

घायल जवान राजवीर ने बताया कि मंगलवार को उसके पड़ोस में रहने वाले राम जी और श्याम जी से उनका विवाद हो गया. इसपर दोनों भाइयों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस पीआरडी जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई. इस मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं.

घटना का कारण पूछने पर जवान ने बताया कि वह घर से ड्यूटी जाने के लिए वर्दी पहनकर निकला था. तभी बाहर पड़ोसी की बंधी हुई भैंस ने चारा खाते हुए उसको धक्का मार दिया. जब उसने इस बात का पर पड़ोसियों को उलाहना दी तो पड़ोसी झगड़ा करने लगे. इसके बाद दोनों ही पक्षों में मारपीट होने लगी और जिससे दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. जवान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

कन्नौज : जनपद में मामूली से विवाद ने कुछ यूं तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों की आपस में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए, जिनमें एक पीआरडी का जवान भी शामिल था. इस झड़प के चक्कर में ड्यूटी पर जाते जवान की वर्दी भी फट गई.

आपसी विवाद में हुई मारपीट

घायल जवान राजवीर ने बताया कि मंगलवार को उसके पड़ोस में रहने वाले राम जी और श्याम जी से उनका विवाद हो गया. इसपर दोनों भाइयों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस पीआरडी जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई. इस मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं.

घटना का कारण पूछने पर जवान ने बताया कि वह घर से ड्यूटी जाने के लिए वर्दी पहनकर निकला था. तभी बाहर पड़ोसी की बंधी हुई भैंस ने चारा खाते हुए उसको धक्का मार दिया. जब उसने इस बात का पर पड़ोसियों को उलाहना दी तो पड़ोसी झगड़ा करने लगे. इसके बाद दोनों ही पक्षों में मारपीट होने लगी और जिससे दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. जवान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

Intro:तीन लोगों ने पीआरडी के जवान पर किया हमला, दोनों ही पक्ष हुए घायल, झगड़े में घायल जवान की फटी खाकी वर्दी ।

दूसरे की सुरक्षा के लिए तैनात खाकी वर्दी पहने हुए जवान खुद ही सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं । पड़ोसी से झगड़ा हुआ तो फट गई खाकी वर्दी । जिसकी तस्वीर यूपी के कन्नौज की है। जहां पीआरडी का एक जवान मामूली विवाद में घायल हो गया और इस झगड़े में उसकी खाकी वर्दी भी फट गई । आइए देखते हैं कन्नौज से यह एक्सक्लूसिव और स्पेशल रिपोर्ट।


Body:कन्नौज के अनौगी क्षेत्र के पास बनी पॉलिटेक्निक में तैनात पीआरडी का यह जवान राजवीर है । जिसकी पीठ पर लगी चोट और फटी हुई वर्दी देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि इसके साथ मारपीट हुई है , लेकिन आखिर इस मारपीट की खास बजह क्या है यह भी जान लें। घायल राजवीर के अनुसार उसके घर के पास ही रहने वाले पड़ोसी राम जी व श्याम जी पुत्रगण आसाराम निवासी तिलपई डिगसरा से झगड़ा हो गया था । जिस में राम जी व श्याम जी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस पीआरडी के जवान पर हमला बोल दिया , झगड़े में अपने आप को बचाने के लिए पीआरडी जवान ने भी दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया। दोनों ही पक्ष में हुई मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं।


Conclusion:क्या है झगड़े की वजह

पीआरडी के जवान राजवीर ने बताया कि वह घर पर ड्यूटी जाने के लिए वर्दी पहनकर तैयार हो गया और ड्यूटी जाने के लिए घर से जैसे ही निकला था कि बाहर पड़ोसी की बंधी हुई भैंस ने चारा खाते हुए उसको धक्का मार दिया जब इस बात का उसने उलाहना दिया तो पड़ोसी झगड़ा करने लगे । इसके बाद दोनों ही पक्षों में मारपीट होने लगी और जिससे दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए। इस दौरान जवान की वर्दी भी फट गई और चुटहिल हो गया। जिसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामला की जानकारी देते हुए गुहार लगाई है ।

बाइट - राजवीर - घायल - पीआरडी जवान, कन्नौज



कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
94 15 16 8969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.