कन्नौज: पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ऐसे लोगों को गुलाब का फूल दे रही है, जो लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन कर रहे हैं. पुलिस का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है.
पुलिस ने गुलाब का फूल देकर लोगों को किया जागरूक
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर कन्नौज पुलिस ने एक अनोखी पहल की है.
- लोगों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है.
- लोगों ने पुलिस की इस पहल की खूब सराहना की है.
- पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद के निर्देश में जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास सदर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया. नियमों का पालन करने वाले लोगों को एक-एक गुलाब का फूल भेंट किया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा गया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालक की मौत होती है. उसमें ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों की मौत हेलमेट न पहनने की वजह से होती है. हम लोगों का पूरा फोकस है कि जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के चल रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जाए. जो लोग हेलमेट पहनते हैं और पेपर लेकर चलते हैं, नियमों का पालन करते हैं उनका उत्साहवर्धन और सम्मान पुलिस कर रही है. उनको गुलाब का फूल दिया जा रहा है ताकि दूसरे लोग भी इससे प्रेरित हों और नियमों का पालन करें.