कन्नौज: जिले में बीमार भांजे से मिलने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर निवासी इंद्रपाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी सरला के साथ बीमार भांजे प्रभास को देखने चंदरपुर जा रहे थे. तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास नादेमऊ की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सौरिख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने महिला सरला को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल इंद्रपाल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना का खौफ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग