कन्नौज: जिले में सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार भाई दिल्ली से नेपाल जा रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक नेपाल के सरलाही जनपद के वृहतवा थाना क्षेत्र के तौहरपुर गांव निवासी शशिकान्त और उसका छोटा भाई कृष्णकान्त दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं. दोनों भाई दीवाली की छुट्टी पर वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे. शुक्रवार को जैसे ही उनकी बाइक सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो बाइक चालक को झपकी आ गई. झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडाकर्मी मौके पर पहुंच गए.
यूपीडा कर्मचारियों ने दोनों घायलों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया. उपचार के दौरान शशिकान्त ने दम तोड़ दिया. वहीं कृष्णकान्त का उपचार मेडिकल काॅलेज में चल रहा हैं. युवक की मौत की जानकारी मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को मच्यूर्री में रखवा दिया है. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है.