ETV Bharat / state

कोहरे के कारण गड्ढे में गिरी कार, एक की मौत

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:47 PM IST

यूपी के कन्नौज में कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए.

कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसा

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के अलियापुर तिराहा के पास घना कोहरा होने की वजह से तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

करहल थाना क्षेत्र के नगला त्रिलोक निवासी अश्वनी मिश्रा गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. शुक्रवार की रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ ठठिया इलाके में कार से जा रहा था. अलियापुर तिराहे के पास में घना कोहरा होने के कारण कार सड़क से नीचे उतर गई और अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अश्वनी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही मृतक का भाई विकास मिश्रा तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के अलियापुर तिराहा के पास घना कोहरा होने की वजह से तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

करहल थाना क्षेत्र के नगला त्रिलोक निवासी अश्वनी मिश्रा गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. शुक्रवार की रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ ठठिया इलाके में कार से जा रहा था. अलियापुर तिराहे के पास में घना कोहरा होने के कारण कार सड़क से नीचे उतर गई और अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अश्वनी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही मृतक का भाई विकास मिश्रा तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.