ETV Bharat / state

बारात में रसगुल्ले के विवाद में मारपीट पथराव और फायरिंग, 10 लोग घायल, दुल्हन ने किया शादी से इनकार - FIRING IN RASGULLA DISPUTE

Firing in Rasgulla Dispute : वर पक्ष ने लड़की पक्ष से खर्च लेकर गेस्ट हाउस और दावत का इंतजाम कराया था.

शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में घायल लोग.
शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में घायल लोग. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 12:32 PM IST

अलीगढ़ : थाना देहली गेट इलाके के मां गंगा देवी फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में कुछ अराजकतत्वों की वजह से उपद्रव हो गया. एक लड़की के रसगुल्ला दोबारा मांगने पर विवाद इतना बढ़ा कि वर पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग करके लड़की पक्ष के लोगों को लहूलुहान कर दिया. उपद्रवियों के हमले में तीन महिलाओं समेत 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है.

रसगुल्ले के विवाद में मारपीट पथराव और फायरिंग. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)





लड़की पक्ष के सुखदेव ने बताया कि भांजी ने मिठाई खाने के बाद रसगुल्ला मांगा था. इस पर लड़के पक्ष की ओर से तंज कसा गया और बदतमीजी की गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने ऐतराज जताया तो लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे लोगों से भी भिड़ गए और ईंट पत्थर चलाने लगे. इसी बीच किसी ने फायरिंग भी कर दी. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई और लड़की पक्ष के लोगों ने जान बचाने के लिए खुद को कमरों में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आ सकी.

खैर के एदलपुर निवासी लड़की के पिता कमलदास ने बताया कि मां दुर्गा मैरिज हॉल में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में उनकी भतीजी और अन्य महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया. ऐतराज जताने पर लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट के अलावा और फायरिंग करने लगे. हम लोगों ने किसी तरह भाग अपनी और अपने लोगों की जान बचाई.

दुल्हन की मां सूरजमुखी ने बताया कि हमने शादी में दहेज के रूप में 12 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा खाने व मैरिज हाॅल के लिए तीन लाख रुपये अतिरिक्त दिए थे. इसके बावजूद रसगुल्ले के मामूली मुद्दे पर महिलाओं से बदसलूकी की गई और जानलेवा हमला किया गया. वहीं विवाद के दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया और पुलिस की मौजूदगी ने सभी लोग खैर के एदलपुर लौट गए.


क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में छेड़खानी का विरोध करने पर बारातियों की पिटाई

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ : थाना देहली गेट इलाके के मां गंगा देवी फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में कुछ अराजकतत्वों की वजह से उपद्रव हो गया. एक लड़की के रसगुल्ला दोबारा मांगने पर विवाद इतना बढ़ा कि वर पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग करके लड़की पक्ष के लोगों को लहूलुहान कर दिया. उपद्रवियों के हमले में तीन महिलाओं समेत 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है.

रसगुल्ले के विवाद में मारपीट पथराव और फायरिंग. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)





लड़की पक्ष के सुखदेव ने बताया कि भांजी ने मिठाई खाने के बाद रसगुल्ला मांगा था. इस पर लड़के पक्ष की ओर से तंज कसा गया और बदतमीजी की गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने ऐतराज जताया तो लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे लोगों से भी भिड़ गए और ईंट पत्थर चलाने लगे. इसी बीच किसी ने फायरिंग भी कर दी. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई और लड़की पक्ष के लोगों ने जान बचाने के लिए खुद को कमरों में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आ सकी.

खैर के एदलपुर निवासी लड़की के पिता कमलदास ने बताया कि मां दुर्गा मैरिज हॉल में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में उनकी भतीजी और अन्य महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया. ऐतराज जताने पर लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट के अलावा और फायरिंग करने लगे. हम लोगों ने किसी तरह भाग अपनी और अपने लोगों की जान बचाई.

दुल्हन की मां सूरजमुखी ने बताया कि हमने शादी में दहेज के रूप में 12 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा खाने व मैरिज हाॅल के लिए तीन लाख रुपये अतिरिक्त दिए थे. इसके बावजूद रसगुल्ले के मामूली मुद्दे पर महिलाओं से बदसलूकी की गई और जानलेवा हमला किया गया. वहीं विवाद के दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया और पुलिस की मौजूदगी ने सभी लोग खैर के एदलपुर लौट गए.


क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में छेड़खानी का विरोध करने पर बारातियों की पिटाई

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.