ETV Bharat / state

Accident in Kannauj: साइकिल सवार को बचाने में डिवाइडर से टकराई वैन, एक की मौत और 10 घायल - pickup overturned in rae bareli

कन्नौज में एक वैन डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. सभी लोग अंतिम संस्कार से वापस आ रहे थे.वहीं, रायबरेली में मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई. जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई और 24 मजदूर घायल हो गए.

Van Collided With Divider:
Van Collided With Divider:
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 6:10 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर-गंगधरापुर चौराहा के पास बाईपास पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ओमनी वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया. वैन सवार सभी लोग केसरीपुरवा गांव में रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस फर्रुखाबाद जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
फर्रुखाबाद जनपद के चौबेड़ा श्रंगीरामपुर गांव निवासी सुशील अपने परिजनों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरीपुरवा गांव स्थित रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. शनिवार को वैन से परिवार के साथ वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी वैन करनपुर-गंगधरापुर चौराहा के पास बाईपास पर पहुंची. तभी एक साइकिल सवार वैन के सामने आ गया. साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में सत्यापाल सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि पिंकी, रेश्मा, गंगा देवी, राम सेवक, सुशील कुमार समेत करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घायल सुशील कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. वैन वह खुद चला रहा था. घर वापस जाते समय अचानक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसको बचाने के प्रयास में वैन डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाबा की मौके पर ही मौत हो गई.

रायबरेली में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, एक की मौत: सलोन कोतवाली क्षेत्र के नायन गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 24 मजदूर घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय पिकअप में लगभग 36 मजदूर सवार थे. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, इस समय रायबरेली में आलू की खुदाई जोरो पर चल रही है. शनिवार दोपहर आलू खुदाई के लिए 36 मजदूर एक पिकअप में सवार होकर नायन गांव आ रहे थे. अचानक से चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे पलट गई. जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोगो ने दौड़कर घायलों को पिकअप के नीचे से निकाला. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढे़ं:Accident In Aligarh: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत और दो की हालत गंभीर

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर-गंगधरापुर चौराहा के पास बाईपास पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ओमनी वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया. वैन सवार सभी लोग केसरीपुरवा गांव में रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस फर्रुखाबाद जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
फर्रुखाबाद जनपद के चौबेड़ा श्रंगीरामपुर गांव निवासी सुशील अपने परिजनों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरीपुरवा गांव स्थित रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. शनिवार को वैन से परिवार के साथ वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी वैन करनपुर-गंगधरापुर चौराहा के पास बाईपास पर पहुंची. तभी एक साइकिल सवार वैन के सामने आ गया. साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में सत्यापाल सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि पिंकी, रेश्मा, गंगा देवी, राम सेवक, सुशील कुमार समेत करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घायल सुशील कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. वैन वह खुद चला रहा था. घर वापस जाते समय अचानक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसको बचाने के प्रयास में वैन डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाबा की मौके पर ही मौत हो गई.

रायबरेली में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, एक की मौत: सलोन कोतवाली क्षेत्र के नायन गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 24 मजदूर घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय पिकअप में लगभग 36 मजदूर सवार थे. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, इस समय रायबरेली में आलू की खुदाई जोरो पर चल रही है. शनिवार दोपहर आलू खुदाई के लिए 36 मजदूर एक पिकअप में सवार होकर नायन गांव आ रहे थे. अचानक से चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे पलट गई. जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोगो ने दौड़कर घायलों को पिकअप के नीचे से निकाला. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढे़ं:Accident In Aligarh: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत और दो की हालत गंभीर

Last Updated : Feb 25, 2023, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.