ETV Bharat / state

कंपनी ने मोबाइल सेट के छह लाख रुपये हड़पे, तीन पर रिपोर्ट दर्ज - मोबाइल सेट के पैसों का गबन

यूपी के कन्नौज जिले में एक निजी मोबाइल कंपनी पर एमआरडी के लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ित के अनुसार उसने कंपनी को मोबाइल सेट और सिम के आर्डर किया था. वहीं कंपनी ने पैसे लेने के बाद भी सामान की डिलीवरी नहीं की.

कन्नौज न्यूज
कन्नौज न्यूज
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:52 PM IST

कन्नौजः एक निजी मोबाइल कंपनी ने एमआरडी के लाखों रुपये हड़प लिए. रुपये वापस मांगने पर कंपनी के कर्मचारियों ने पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने कोर्ट की मदद से तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने कंपनी पर मोबाइल सेट और सिम के रुपये लेने के बाद भी माल न भेजने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के ढिलौरी गांव निवासी अरविंद कुमार ने कोर्ट की मदद से एक निजी कंपनी के जेसीएम अमित श्रीवास्तव, यूपी हेड प्रणव पाठक और आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि वह निजी कंपनी में एमआरडी के पद पर कार्यरत हैं. उसने कंपनी की डीलरशिप भी ले रखी है. उसका काम मोबाइल सेट और सिम की बिक्री करना है.

आरोप लगाया है कि उसने चार सौ मोबाइल सेट का ऑर्डर कंपनी को दिया था. जिसके बाद उसने बीते 10 मार्च 2018 को कंपनी के खाते में कराब छह लाख रुपये भेज दिया, लेकिन कंपनी के जेसीएम अमित श्रीवास्तव ने मोबाइल सेट नहीं भेजे. फोन न आने पर उसने कई बार कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसको न तो फोन मिले न ही रुपये वापस मिले. बताया कि 14 फरवरी 2020 को अमित श्रीवास्तव ने अपने दफ्तर बुलाकर प्रणव पाठक और आदित्य श्रीवास्तव के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कन्नौजः एक निजी मोबाइल कंपनी ने एमआरडी के लाखों रुपये हड़प लिए. रुपये वापस मांगने पर कंपनी के कर्मचारियों ने पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने कोर्ट की मदद से तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने कंपनी पर मोबाइल सेट और सिम के रुपये लेने के बाद भी माल न भेजने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के ढिलौरी गांव निवासी अरविंद कुमार ने कोर्ट की मदद से एक निजी कंपनी के जेसीएम अमित श्रीवास्तव, यूपी हेड प्रणव पाठक और आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि वह निजी कंपनी में एमआरडी के पद पर कार्यरत हैं. उसने कंपनी की डीलरशिप भी ले रखी है. उसका काम मोबाइल सेट और सिम की बिक्री करना है.

आरोप लगाया है कि उसने चार सौ मोबाइल सेट का ऑर्डर कंपनी को दिया था. जिसके बाद उसने बीते 10 मार्च 2018 को कंपनी के खाते में कराब छह लाख रुपये भेज दिया, लेकिन कंपनी के जेसीएम अमित श्रीवास्तव ने मोबाइल सेट नहीं भेजे. फोन न आने पर उसने कई बार कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसको न तो फोन मिले न ही रुपये वापस मिले. बताया कि 14 फरवरी 2020 को अमित श्रीवास्तव ने अपने दफ्तर बुलाकर प्रणव पाठक और आदित्य श्रीवास्तव के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.