कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा चौकी के अंर्तगत खिवराजपुरवा गांव में पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. यहां जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा चौकी क्षेत्र के खिवराजपुरवा गांव निवासी अखिलेश का गांव के ही जितेंद्र उर्फ गुड्डू से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को अखिलेश, उसका भाई सुमित और पिता वीरेंद्र प्लॉट पर जबरन मिट्टी डलवा रहे थे. जिसका जितेंद्र ने विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. विवाद होता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही तीन पुलिसकर्मी गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया. बाद में पुलिसकर्मी अखिलेश को पकड़कर कोतवाली ले जाने लगे, तभी अखिलेश और उसके परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उन पर हमला बोल दिया. आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में हमला होने की जानकारी दी.
दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कर्मियों पर हमला की जानकारी मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जमीन के विवाद पर पुलिस गांव में गई थी. पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-विनोद कुमार, एएसपी