ETV Bharat / state

धर्मपाल सिंह बोले- योगी के पास दो बुलडोजर एक करता है विकास तो दूसरा विनाश

यूपी के प्रभारी राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

धर्मपाल सिंह
धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:29 AM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन दुग्ध विकास विभाग के प्रभारी राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत कर नव दंपति जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के पास दो बुलडोजर है. एक से विकास होता है तो दूसरा विनाश करता है. उन्होंने कहा कि कन्नौज की देश में इत्र के नाम से पहचान है. इत्र को बढ़वा देने के लिए सरकार काम कर रही है.

प्रभारी राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश में किसान को पेंशन नहीं मिलती है. लेकिन देश और उत्तर प्रदेश में किसान को सम्मान निधि मिलती है. उन्होंने कहा कि तिल पर पांच सौ रुपये कुंतल बढ़ाए है. किसान सरकार की प्राथमिकता पर है. किसान के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है. नलकूप का बिजली बिल आधा कर दिया गया है. अभी सिंचाई माफ की थी. किसानों से बिजली बिल आधा ले रहे है और बिजली पूरी दे रहे है.

यह भी पढ़ें- विधान परिषद सदन में सरकार को घेर नहीं पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है वजह?

अपराधियों के सफाया का काम कर रहा बुलडोजरः प्रभारी राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. पहले लोगों को रिपोर्ट लिखवाने के लिए लगातार चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब थानों में रिपोर्ट लिखते ही पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करती है. योगी के पास दो बुलडोजर है. एक बुलडोजर विकास है दूसरा विनाश का है. योगी सरकार की प्राथमिकता विकास और अपराधियों का सफाया करना है.

इत्र से नहीं गाय के गोबर से भरेगा पेटः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोबर नहीं इत्र चाहिए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि इत्र से पेट नहीं भरेगा. गाय के गोबर से ही पेट भरेगा. गोबर से आर्थिक मजबूती मिलती है. गोबर में देवी देवता बसते हैं. प्रदेश सरकार गोशालाओं को स्वालंबी बनाने जा रही है. आस्ट्रेलिया हमसे देशी गाय मांग कर ले गया है और भी देश देशी गाय मांग रहे है.

प्रभारी मंत्री ने वार्डों का किया निरीक्षणः शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत परखने के लिए प्रभारी मंत्री ने गुरसहायगंज कस्बा के वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पात्रों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याएं जाननी चाही. नागरिकों ने उनके समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पात्रों से जनप्रतिनिधि सहित दलालों द्वारा धन उगाही की शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने सीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन दुग्ध विकास विभाग के प्रभारी राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत कर नव दंपति जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के पास दो बुलडोजर है. एक से विकास होता है तो दूसरा विनाश करता है. उन्होंने कहा कि कन्नौज की देश में इत्र के नाम से पहचान है. इत्र को बढ़वा देने के लिए सरकार काम कर रही है.

प्रभारी राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश में किसान को पेंशन नहीं मिलती है. लेकिन देश और उत्तर प्रदेश में किसान को सम्मान निधि मिलती है. उन्होंने कहा कि तिल पर पांच सौ रुपये कुंतल बढ़ाए है. किसान सरकार की प्राथमिकता पर है. किसान के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है. नलकूप का बिजली बिल आधा कर दिया गया है. अभी सिंचाई माफ की थी. किसानों से बिजली बिल आधा ले रहे है और बिजली पूरी दे रहे है.

यह भी पढ़ें- विधान परिषद सदन में सरकार को घेर नहीं पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है वजह?

अपराधियों के सफाया का काम कर रहा बुलडोजरः प्रभारी राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. पहले लोगों को रिपोर्ट लिखवाने के लिए लगातार चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब थानों में रिपोर्ट लिखते ही पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करती है. योगी के पास दो बुलडोजर है. एक बुलडोजर विकास है दूसरा विनाश का है. योगी सरकार की प्राथमिकता विकास और अपराधियों का सफाया करना है.

इत्र से नहीं गाय के गोबर से भरेगा पेटः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोबर नहीं इत्र चाहिए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि इत्र से पेट नहीं भरेगा. गाय के गोबर से ही पेट भरेगा. गोबर से आर्थिक मजबूती मिलती है. गोबर में देवी देवता बसते हैं. प्रदेश सरकार गोशालाओं को स्वालंबी बनाने जा रही है. आस्ट्रेलिया हमसे देशी गाय मांग कर ले गया है और भी देश देशी गाय मांग रहे है.

प्रभारी मंत्री ने वार्डों का किया निरीक्षणः शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत परखने के लिए प्रभारी मंत्री ने गुरसहायगंज कस्बा के वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पात्रों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याएं जाननी चाही. नागरिकों ने उनके समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पात्रों से जनप्रतिनिधि सहित दलालों द्वारा धन उगाही की शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने सीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 11, 2022, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.