कन्नौजः शुक्रवार को कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा में स्थापित कोविड-19 एल 2 अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि, कोविड-19 के अन्तर्गत तैनात गए अधिकारी अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वाहन करें. साथ ही उन्होंने जनता को मिलने वाले लाभों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की भी बात कही.
एक्टिव व पैसिव क्वारंटाइन की व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप से मंडलायुक्त ने कहा कि, सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर व कर्मचारियों के एक्टिव व पैसिव क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही उनके इलाज में प्रयुक्त होने वाले मास्क, दस्ताने आदि को डिस्पोज भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के निर्देश
मण्डलायुक्त व आईजी ने संयुक्त रूप से आकस्मिक वार्ड के हाल में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने खाद्यान्न वितरण, जनपद सीमाओं पर आवागमन प्रतिबंधित करने, श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता धनराशि, क्वारंटाइन व्यवस्था, भोजन, मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट आदि की उपलब्धता व उसकी गुणवत्ता परीक्षण आदि के संबंध में चर्चा की. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
जांच रिपोर्ट जल्द सुनिश्चित की जाए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप द्वारा मण्डलायुक्त को यह भी बताया गया कि सैम्पल प्रतिदिन एकत्रित कर सैफई में जांच हेतु भेजे जा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट 4 से 5 दिनों में ही प्राप्त हो रही है. इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि इस संबंध में तत्काल अपर निदेशक स्वास्थ्य को अवगत कराया जाए और जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
24 अप्रैल से शुरू हो रहा रमजान का महीना
आईजी मोहित अग्रवाल ने 24 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले रमजान हेतु पूर्ण सुरक्षा व शान्ति व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के संबंध में व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह से कहा कि जनता के मध्य कन्ट्रोल रूम नम्बर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थलों पर कन्ट्रोल रूम नम्बरों की वाल पेंटिंग कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं.