कन्नौज: जिले में धर्म छिपाकर दूसरे धर्म की युवती से शादी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. आरोपी युवक जिले के ही खाड़ेदेवर का रहने वाला है. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक की असली पहचान सामने आई थी. पुलिस ने एहतियात के तौर पर पीड़िता के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. कोर्ट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे.
जानिए पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़ेदेवर गांव निवासी तौफिक पुत्र आरिफ ने अपने धर्म की पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की एक युवती के संपर्क में आ गया. आरोपी युवक ने युवती को अपना नाम राहुल वर्मा बताया था. आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बीते 10 दिसम्बर को शादी कर ली. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक के धर्म की पहचान हुई. युवक की असलियत जानने के बाद पीड़िता के पिता ने गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में लखनऊ गई थी. बीते रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को रामगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक की गिरफ्तारी होते ही पुलिस ने पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अब पीड़िता के कोर्ट के सामने बयान दर्ज करवाएगी.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश 2020 के आधार पर धारा 419, 420, 496, 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का काम करता था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी तौफिक लखनऊ में रहकर कमीशन पर प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता था. पुलिस युवक की कुंडली खंगालने में जुटी है.