ETV Bharat / state

कन्नौज: कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक का कटा पैर, हालत गंभीर - kalindi express

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इससे युवक का एक पैर कट गया. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.

कालिंदी एक्सप्रेस से टक्कर.
कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक का कटा पैर
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 2:24 PM IST

कन्नौज: तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पार कर रहा एक युवक कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने फोन से युवक के परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्नाव जिले के अटौरा थाना क्षेत्र के शोभरनखेड़ा गांव का रहने वाला कुलदीप (27) किसी काम से कन्नौज आया था. रविवार की सुबह वह तिर्वा क्रॉसिंग स्थित विकास भवन के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज विश्वेशर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक की हालत नाजुक है. वह सिर्फ नाम पता ही बता सका. मोबाइल में मिले नंबर से परिजनों से संपर्क किया गया. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के 10 मिनट के भीतर ही घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन फिर भी उसके पैर को नहीं बचाया जा सका.

इसे भी पढ़ें- तेज बारिश के कारण मऊ में बही पुलिया, कई क्षेत्रों का आपसी संपर्क टूटा

कन्नौज: तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पार कर रहा एक युवक कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने फोन से युवक के परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्नाव जिले के अटौरा थाना क्षेत्र के शोभरनखेड़ा गांव का रहने वाला कुलदीप (27) किसी काम से कन्नौज आया था. रविवार की सुबह वह तिर्वा क्रॉसिंग स्थित विकास भवन के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज विश्वेशर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक की हालत नाजुक है. वह सिर्फ नाम पता ही बता सका. मोबाइल में मिले नंबर से परिजनों से संपर्क किया गया. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के 10 मिनट के भीतर ही घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन फिर भी उसके पैर को नहीं बचाया जा सका.

इसे भी पढ़ें- तेज बारिश के कारण मऊ में बही पुलिया, कई क्षेत्रों का आपसी संपर्क टूटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.