ETV Bharat / state

कन्नौज: नाराज होकर पत्नी गयी मायके, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान - सुभाष नगर

यूपी के कन्नौज जिले में पत्नी के नाराज होकर मायके जाने पर अधिवक्ता पति ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अधिवक्ता ने सुसाइड नोट में पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

knnauj hanging
मृतक विपिन ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : May 23, 2020, 5:14 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 30 वर्षीय अधिवक्ता विपिन निगम पुत्र विचित्र लाल ने अपने कमरे की छत के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी, जिसके बाद विपिन निगम ने फांसी लगाई. जब परिजनों ने विपिन के शव को फंदे पर झूलता देखा तो परिवार में कोहराम मच गया. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

कहासुनी के बाद पत्नी गई थी मायके
इस मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज अजब सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की फांसी की पोजीशन देखने के बाद अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के मुताबिक विपिन निगम अपनी पत्नी और ससुरालीजनों को लेकर परेशान रहता था. दो दिन पहले पत्नी प्रियंका से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वह प्रियंका को ससुराल छोड़कर आया था. इसके बाद से वह परेशान दिख रहा था.

2014 में हुई थी शादी, पत्नी से रहता था परेशान
विपिन की शादी 2014 में उजैता फफूंद निवासी प्रियंका से हुई थी. शादी के एक साल बाद पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान उसकी पत्नी की कुछ लापरवाही की बात कही जाती रही, जिसके बाद विपिन और उसकी पत्नी के बीच एक दीवार सी खींचती चली गयी. वहीं मृतक की सास और उसकी पत्नी हर मामले में विपिन और उसके परिवार को ही दोषी ठहराने लगे. इस बात से हमेशा विपिन और उसकी पत्नी प्रियंका के बीच लड़ाई होती रहती थी, जिसके बाद प्रियंका अपने घर जाने की जिद करके मायके चली जाती थी.

सिकंदरपुर में 30 साल के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फांसी का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है. नाराज होकर इनकी पत्नी अपने मायके चली गयी उसी तनाव में इसने आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है और परिजनों ने तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शिव कुमार थापा, सीओ

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 30 वर्षीय अधिवक्ता विपिन निगम पुत्र विचित्र लाल ने अपने कमरे की छत के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी, जिसके बाद विपिन निगम ने फांसी लगाई. जब परिजनों ने विपिन के शव को फंदे पर झूलता देखा तो परिवार में कोहराम मच गया. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

कहासुनी के बाद पत्नी गई थी मायके
इस मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज अजब सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की फांसी की पोजीशन देखने के बाद अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के मुताबिक विपिन निगम अपनी पत्नी और ससुरालीजनों को लेकर परेशान रहता था. दो दिन पहले पत्नी प्रियंका से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वह प्रियंका को ससुराल छोड़कर आया था. इसके बाद से वह परेशान दिख रहा था.

2014 में हुई थी शादी, पत्नी से रहता था परेशान
विपिन की शादी 2014 में उजैता फफूंद निवासी प्रियंका से हुई थी. शादी के एक साल बाद पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान उसकी पत्नी की कुछ लापरवाही की बात कही जाती रही, जिसके बाद विपिन और उसकी पत्नी के बीच एक दीवार सी खींचती चली गयी. वहीं मृतक की सास और उसकी पत्नी हर मामले में विपिन और उसके परिवार को ही दोषी ठहराने लगे. इस बात से हमेशा विपिन और उसकी पत्नी प्रियंका के बीच लड़ाई होती रहती थी, जिसके बाद प्रियंका अपने घर जाने की जिद करके मायके चली जाती थी.

सिकंदरपुर में 30 साल के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फांसी का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है. नाराज होकर इनकी पत्नी अपने मायके चली गयी उसी तनाव में इसने आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है और परिजनों ने तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शिव कुमार थापा, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.