कन्नौज: जिला समेत पूरे प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में बेकाबू भीड़ लोगों की पिटाई करती नजर आ रही है. ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला, जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ एक शख्स की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से उस शख्स को बचाया.
- मामला थाना छिबरामऊ का है.
- बच्चा चोरी के शक में यहां एक व्यक्ति को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया.
- फिर उसे पिटाना शुरू कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया.
पढ़ें:- बाराबंकी: बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, मजदूरी करके घर लौट रहा था युवक
एक व्यक्ति खुबरियापुर का रहने वाला है. शराब के नशे में वह वहां से गुजर रहा था. किसी का बच्चा वहां खेल रहा था. उसको देख कर वह वहीं पर रुक गया. लोगों को संदेह हुआ तो उसको पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. उसका मेडिकल भी करवाया गया है. मेडिकल में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह बहुत नशे में था.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक