कन्नौज: जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिसके अंतर्गत अब तक 150 लोगों के खिलाफ 18 एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 25 वाहनों को सीज किया गया है.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने निर्देश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार उसी गांव में बने अस्थायी आश्रय में जांच के उपरान्त 14 दिन तक रखे जाने के लिए कहा है. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि जीवन से बढ़कर कोई भी वस्तु नहीं है. जीवन के महत्व को समझें और कोविड-19 की इस लड़ाई में हमारा साथ दें.
बाहर से आने वाले 34 हजार 278 की जांच
डीएम ने बताया है कि जनपद, अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 34 हजार 278 व्यक्तियों की मेडिकल कॉलेज, 100 शैया अस्पताल, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर प्रारंभिक जांचें कराई गई हैं. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना से प्रभावित नहीं पाया गया है. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें क्रियाशील हैं.
150 लोगों के खिलाफ 18 एफआईआर
डीएम ने बताया कि लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाल 3 व्यक्तियों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. अभी तक उल्लंघन करने वाले 150 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 18 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. रविवार को कुल 25 वाहन भी सीज किए गए और 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कंट्रोल रूम में अबतक 2296 शिकायतें
डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर 55, तहसील कन्नौज में 17, तहसील तिर्वा में 6 और तहसील छिबरामऊ में 236 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 2296 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं. जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है.
10996 गरीब परिवारों में खाद्यान्न वितरण
डीेएम ने बताया कि सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से छिबरामऊ में 4350, तिर्वा में 775 और कन्नौज तहसील में 2300 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग 64285 बाहर से आने वाले, असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया है.
इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील तिर्वा में 348, तहसील छिबरामऊ में 1630 तथा तहसील कन्नौज में 1350 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 10996 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है. इसके अतिरिक्त कोटेदार राशन की दुकानों से भी राशन वितरण की नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
कंट्रोल रूम में दर्ज करें शिकायत
डीएम ने बताया है कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
कंट्रोल रूम नंबर
जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम | -05694 235898, 236836, 9569514814 |
---|---|
तहसील सदर कंट्रोल रूम | -9454416476, 8587936233 |
तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम | -9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि) |
तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम | -8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866, |
खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत | -1076 (सीएम हेल्पलाइन) और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) |
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक और अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं.