कन्नौज: जनपद में गुरुवार को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब 1315 मजदूर कन्नौज पहुंचे. इन सभी मजदूरों को रेलवे स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. प्रशासन ने मजदूरों के खाने की व्यवस्था की.
जनपद में बुधवार को अहमदाबाद से निकली ट्रेन गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब कन्नौज पहुंची. ट्रेन में कन्नौज समेत प्रदेश के कई जिलों के करीब 1315 मजदूर सवार थे. ट्रेन के पहुंचने से पहले प्लेटफार्म पर जिले के आला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
ट्रेन के हर कोच के गेट पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे. एक-एक कोच से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मजदूरों को नीचे ट्रेन से नीचे उतारा गया. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को भोजन-पानी कराकर 43 बसों के माध्यम से घर भेजवाया.
वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूरों ने टिकट दिखाते हुए 550 रुपये प्रति व्यक्ति किराया वसूलने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मजदूरों ने रास्ते में भोजन-पानी न मिलने की भी बात कही.